(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budh Gochar 2024: बुध के गोचर से बढ़ सकती हैं इन 3 राशि वालों की मुसीबत, रहना होगा सावधान
Budh Gochar 2024: बुध ग्रह 31 मई को वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं. बुध का यह गोचर कुछ राशियों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ज्ञान, बुद्धि, संचार, व्यापार और वाणी का प्रतीक माना जाता है. बुध ग्रहों के राजकुमार कहलाते हैं. बुध देव 31 मई 2024 को वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं. बुध का यह राशि परिवर्तन जहां कुछ लोगों के लिए अच्छा रहेगा वहीं 3 राशि वालों को इससे बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
तुला राशि (Libra)
बुध का ये गोचर तुला राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इस गोचर का नकारात्मक प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ सकता है. इसकी वजह से आपको कमजोरी महसूस हो सकती है. बुध इस समय आपकी बुद्धि भ्रमित कर सकते हैं. इसलिए आपको कोई भी निर्णय बहुत सावधानी से लेना होगा.
इस अवधि में आपको अपनी फिटनेस का ज्यादा ख्याल रखना होगा. इस समय आपकी वाणी कठोर हो सकती है जिसकी वजह से आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. तुला राशि के लोगों को यह गोचर मानसिक तनाव दे सकता है. पार्टनर के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
बुध का ये गोचर आपको कमजोर परिणाम दे सकता है. इस गोचर से आपको लंबी दूरी की यात्राओं में कष्ट उठाना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ आपका मनमुटाव भी बढ़ सकता है. आपकी नौकरी में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं.
जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस समय कोई भी गलत कदम उठाने से बचना होगा. कुछ विशेष सावधानी रखने की जरूरत है वरना आपको बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. आपको संतान पक्ष से भी कुछ कष्ट उठाने पड़ेंगे. व्यवसाय में भी घाटा हो सकता है. अपनी सेहत का ध्यान रखें.
धनु राशि (Sagittarius)
बुध का ये गोचर धनु राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इस अवधि में आपके प्रतिस्पर्धियों की ताकत बढ़ सकती है. आपके प्रतिद्वंदी आपसे ज्यादा मजबूत होंगे और ऐसी स्थिति में आपको ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है. ऐसी खबर मिल सकती है जो आपको परेशान कर देगी.
धनु राशि के लोगों को वाहन चलाते समय इस समय खास सावधानी बरतनी होगी. आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि इस अवधि में आपका किसी विवाद न होने पाए. वरना आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अगर आप विवाहित हैं तो आपको अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखना होगा.
ये भी पढ़ें
हर काम में नुकसान कराती है ये आदत, आज ही कर लें सुधार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.