Budh Gochar 2024: बुध का गोचर इन 2 राशियों के लिए रहेगा अशुभ, हर काम में आएगी बाधा
Mercury Transits In Capricorn: बुध ग्रह 1 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं. बुध के इस गोचर से कुछ राशियों को नकारात्मक परिणाम मिलेंगे. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
![Budh Gochar 2024: बुध का गोचर इन 2 राशियों के लिए रहेगा अशुभ, हर काम में आएगी बाधा Budh gochar 2024 mercury transits in capricorn these zodiac will face obstacles in every work Budh Gochar 2024: बुध का गोचर इन 2 राशियों के लिए रहेगा अशुभ, हर काम में आएगी बाधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/d853bafb737259a8e1c3767dc1be1f721706419089803343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mercury Transits 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध बुद्धि,ज्ञान,सोचने की क्षमता और बेहतर तर्क क्षमता के कारक हैं. बुध 1 फरवरी 2024 को मकर राशि में गोचर करने वाले हैं. मकर राशि बुध का गोचर कई राशियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. वहीं कुछ राशि के जातकों को इसके अशुभ परिणाम भी उठाने पड़ सकते हैं. इन राशि के लोगों को हर काम में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
कर्क राशि (Cancer)
बुध कर्क राशि के जातकों के तीसरे घर का स्वामी हैं. इस गोचर के दौरान वो इस राशि के सातवें घर में आ जाएंगे. बुध अपनी मित्र राशि में स्थित है लेकिन लग्न के दृष्टिकोण से यह मित्र ग्रह नहीं माना गया है. इस राशि के जातक व्यापार से जुड़े हैं उन्हें बुध के गोचर के दौरान भारी घाटा उठाना पड़ सकता है. व्यावसायिक संपर्कों में रुकावट आ सकती है. पार्टनर के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो सकता है. इस दौरान की गई यात्राएं आपके लिए लाभदायक नहीं रहेंगी.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लिए बुध सातवें और दसवें घर का स्वामी है. इस गोचर के दौरान बुध आपके दूसरे घर में आ जाएगा. बुध के इस गोचर के परिणामस्वरुप आपको अपने काम में संतुष्टि नहीं मिलेगी. आपके करियर में कई तरह की अड़चनें आ सकती हैं. अपने जीवनसाथी के साथ भी रिश्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आपके वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. इस दौरान आपको आपकी मेहनत का फल नहीं मिलेगा. आपके व्यवसाय में कई तरह की दिक्कतें आने की आशंका है. पार्टनर के साथ आपका विवाद बढ़ सकता है.
इन उपायों से मिलेगी राहत
बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आपको भगवान बुध के मंत्र ‘ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौम सः बुधाय नमः’ का जाप करना चाहिए. बुध ग्रह को शांत करने के लिए तोता, कबूतर और अन्य पक्षियों को दाना खिलाना चाहिए. दिन में काम से कम एक बार गाय को खाना खिलाना अच्छा माना जाता. इससे बुध संतुलित बना रहता है. बुधवार के दिनहरी सब्जियां जैसे पालक और अन्य पत्तेदार सब्जियों का दान करने से बुध के अशुभ प्रभाव से राहत मिलती है. पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाने से भी कुंडली में मौजूद कमजोर बुध मजबूत बनता है.
ये भी पढ़ें
ऐसे लोग जीवन में जल्द चढ़ते हैं सफलता की सीढ़ी, जानें सफल लोगों की खास बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)