Budh Grah Upay: बुध ग्रह को बुद्धि, संचार और निर्णय क्षमता का कारक माना जाता है. वैसे तो यह एक शुभ ग्रह है लेकिन किसी  क्रूर ग्रह के साथ आ जाने पर यह अशुभ फल देता है. कुंडली में बुध की स्थिति खराब हो त्वचा संबंधी विकार, शिक्षा में एकाग्रता की कमी और लेखन कार्य में समस्या आती है. कमजोर बुध बार-बार धन की हानि भी कराता है. वहीं बुध के शुभ प्रभाव से बुद्धि तेज होती है साथ ही व्यापार, संचार और शिक्षा में उन्नति मिलती है. अगर आपकी भी कुंडली में बुध कमजोर है तो आपको इस ग्रह की शांति के लिए विशेष उपाय  करने चाहिए. इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी और आपको हर क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी.


बुध ग्रह को ऐसे करें मजबूत  
जिन लोगों का बुध कमजोर है उन्हें इस दिन व्रत रखना चाहिए और बुध के साथ भगवान विष्णु की भी आराधना करनी चाहिए. इस दिन हरे या लाल रंगे के कपड़े पहनने चाहिए. बुधवार के दिन आपको बिना नमक वाला मूंग से बना खाद्य पदार्थ खाना चाहिए. भोजन करने से पहले कुछ तुलसी के पत्ते गंगाजल के साथ ग्रहण करें. आज के दिन बुध ग्रह से संबंधित वस्तुएं दान करनी चाहिए जैसे कि हरी घास, साबुत मूंग,  कांस्य के बर्तन, नीले रंग के पुष्प, हरे-नीले रंग के कपड़े और हाथी के दांतों से बनी वस्तुएं.


बुध के लिए रत्न और मंत्र 
ज्योतिष में बुध ग्रह शांति के लिए सबसे अच्छा पन्ना रत्न माना जाता है. अगर आपका बुध अशांत है तो किसी ज्योतिषाचार्य की सलाह पर आप पन्ना धारण कर सकते हैं. बुध प्रधान राशि मिथुन और कन्या के जातकों के लिए पन्ना रत्न बेहद शुभ होता है. बुधवार के दिन श्री विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का जाप करें. शुभ फल पाने के लिए बुध बीज मंत्र 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!' का जाप करें. बुध मंत्र को 9000 बार जपना चाहिए. बुध को प्रसन्न करने के लिए आप 'ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!' का भी जाप कर सकते हैं.


 


ये भी पढ़ें


कुंडली में शनि के ये तीन शुभ योग हों तो कभी नहीं होती धन की कमी, जानें कब बनता है ये योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.