Budh Grah Upay: क्या आपकी कुंडली में कमजोर बुध ग्रह बन रहा है रुकावटों का कारण? जानिए उपाय
Budh Grah Upay: ग्रहों के राजकुमार बुध का अगर कुंडली में कमजोर स्थिति में हैं तो लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जानते हैं बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए किन उपाय को करें.

Budh Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में बुद्ध ग्रह को ज्ञान, संचार, कौशल, व्यापार का कारक माना गया है. ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह का अगर कुंडली में नीच ग्रह के साथ स्थित हो तो वह कमजोर माना जाता है. बुध के कमजोर होने से बहुत सी मुश्किलों का समना करना पड़ता है. कमजोर बुध बुद्धि में भम्र पैदा कर सकता है, निर्णय लेने में कमी आती है. साथ ही नौकरी और व्यापार में विभिन्न प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ता है. गलत फैसलों के साथ मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है.
वहीं अगर कुंडली में अगर बुध की स्थिति मजबूत होती है तो आपके निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है, आप बिजनेस में उन्नति प्राप्त करते हैं, वाणी का प्रभाव होता है.
कुंडली में कमजोर बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय
बुध मंत्र का जाप
अगर आपकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है तो आप रोज इस मंत्र का 108 बार जाप करें. "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" ऐसा करने से बुध के दोष दूर हो सकते हैं.
हरे रंग का उपयोग
हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक माना गया है. कुंडली में बुध की स्थिति को मजबूत करने के लिए इस रंग का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें. हरे रंग के वस्त्र धारण करें.
बड़ों का सम्मान
कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए बड़ो का सम्मान अवश्य करें. ऐसा करने से बुध की स्थिति मजबूत होती है, सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
गाय को हरा चारा खिलाएं
कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं, मूली के हरे पत्ते, पालक खिला सकते हैं.
किन्नर का आशीर्वाद लें
बुधवार के दिन अगर आपको कोई किन्नर मिले तो उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार दान दें, निराश ना करें और उनका आशीर्वाद जरुर लें.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025 Day 4: मां कूष्मांडा की पूजा विधि, मंत्र और व्रत नियम यहां जानिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

