Mercury Transit In Scorpio: वृश्चिक राशि में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गुरु के बाद बुध का यह परिवर्तन कई मामलों में शुभ फल प्रदान करने जा रहा है. बुध ग्रह को एक कोमल ग्रह माना गया है. बुद्धि और वाणी से बुध का विशेष संबंध माना गया है. बुध का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. इस सभी राशियों पर शुभ- अशुभ प्रभाव पड़ने जा रहा है. तुला और वृश्चिक राशि पर इसका प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं.


तुला राशि वालों की धन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी
तुला राशि में बुध का गोचर कई मामलों में शुभ होने जा रहा है. बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. बुध वाणिज्य के भी कारक है. बुध का गोचर आपकी राशि में दूसरे भाव में हो रहा है. इसलिए तुला राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर लाभकारी साबित होगा. तुला राशि वालों को इस गोचर काल में कई कार्यों में सफलता मिल सकती है. धन की कमी दूर होगी, नए व्यापार की नींव रख सकते हैं. संबंधों से भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा. इस दौरान आपके खर्चों में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसलिए व्यय पर ध्यान दें. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. इस दौरान आप धर्म-कर्म के कार्यों में भी रूचि लेंगे. बुध के गोचर काल में बड़ा निर्णय सोच समझकर लें. जल्दबाजी करने से हानि भी उठानी पड़ सकती है.


वृश्चिक राशि वालों को तनाव और अज्ञात भय हो सकता है
वृश्चिक राशि में बुध का यह गोचर प्रथम भाव में हो रहा है. इसके साथ ही वृश्चिक राशि में आठवें और ग्याहरवें भाव को भी बुध ग्रह प्रभावित करता है. इसलिए बुध का यह गोचर कुछ मामले में अत्यंत शुभ फल प्रदान करने जा रहा है. प्रथम भाव में होने के कारण बुध आपको प्रभावशाली बनाएगा. आपकी वाणी में ओज पैदा करेगा. आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे. इसके साथ ही आप नए संबंध बनाने में सफल रहेंगे. इस दौरान आप सभी कार्यों को बेहतर ढंग से करेंगे. तनाव और अज्ञात भय के कारण कुछ कार्यों में विफलता मिल सकती है. लेकिन अचानक लाभ मिलने की स्थिति बनी हुई है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में बुध अच्छी स्थिति में विराजमान हैं उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा.


Chanakya Niti: बुरे वक्त में इन तीन रिश्तों की होती है असली पहचान, जानें आज की चाणक्य नीति