Budh Margi 2022: 2 अक्टूबर से बुध होंगे मार्गी, इन 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय, धनलाभ के हैं प्रबल योग
Budh Margi 2022: ज्योतिष गणना के अनुसार, बुध ग्रह 2 अक्टूबर को कन्या राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. इससे इन 3 राशियों को व्यापार और करियर में भारी सफलता मिलेगी.
![Budh Margi 2022: 2 अक्टूबर से बुध होंगे मार्गी, इन 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय, धनलाभ के हैं प्रबल योग Budh Margi 2022 mercury margi in virgo luck be more shine these zodiac sign Budh Margi 2022: 2 अक्टूबर से बुध होंगे मार्गी, इन 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय, धनलाभ के हैं प्रबल योग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/cadea60020114bd304e73033519cd00b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budh Margi 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के मार्गी या वक्री होने या राशि परिवर्तित करने का सीधा प्रभाव मानव जीवन के साथ –साथ देश दुनिया पर भी पड़ता है. ग्रहों के राजकुमार बुध 10 सितंबर 2022 को कन्या राशि में वक्री हुए थे और अब वे कन्या राशि में ही 2 अक्टूबर को मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च के होते हैं. ऐसे में बुध के मार्गी होने से इन 3 राशियां को विशेष लाभ होगा.
सिंह राशि: बुध ग्रह सिंह राशि की गोचर कुंडली से दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहें हैं. ज्योतिष में यह भाव धन और वाणी का माना जाता है. इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ मिल सकता है. आपका रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. व्यापार में कोई बड़ी डील हो सकती है. जिन लोगों का कारोबार वाणी से जुड़ा हुआ है. उन्हें यह समय अच्छी सफलता दिलाएगा. सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं, ज्योतिष के अनुसार सूर्य और बुध की मित्रता होती है. इसलिए यह गोचर आप के लिए बेहद लाभप्रद सिद्ध होगा.
वृश्चिक राशि: बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव में मार्गी होंगे. यह भाव आय और लाभ का होता है. इस लिए इस दौरान आपकी आय बढ़ेगी. इनकम के नए स्रोत बढ़ेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे. पारिवारिक माहौल शुभ और खुशनुमा रहेगा. घर में धार्मिक या मांगिलक कार्यक्रम होने के योग बने हैं. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपका रुका हुआ कार्य पूरा होगा. मंगल और बुध से जुड़े कारोबार में अधिक मुनाफा होगा.
धनु राशि: बुध ग्रह धनु राशि से दशम भाव में मार्गी होंगे. ज्योतिष में इस स्थान को कार्यक्षेत्र, व्यापार और नौकरी का माना जाता है. इस दौरान आपको नई नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन या इंक्रीमेंट होने की सम्भावना है. कारोबार में विस्तार होगा. इस दौरान कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा लाभकारी सिद्ध हो सकती है. कार्यस्थल पर बॉस और साथियों का साथ मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)