Budh Margi 2023: धन के मामले में इन राशियों को 15 दिनों तक करना होगा भयंकर चुनौतियों का सामना
Budh Margi Effects: बुध 15 मई को मेष में मार्गी हो चुके हैं. बुध के मेष राशि में मार्गी होने से कुछ राशियों की आर्थिक बेहद खराब हो सकती है. जानते हैं किन लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
Mercury in Aries: ज्योतिष शास्त्र में बुध को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. कुंडली में बुध की मजबूत स्थिति से व्यक्ति की संवाद शैली बहुत कुशल होती है. बुध के शुभ प्रभाव से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी माने जाते हैं. बुद्धि के कारक ग्रह बुध 15 मई की रात 8 बजकर 30 मिनट पर मेष राशि में मार्गी हो चुके हैं.
बुध के मेष राशि में मार्गी होने से कुछ राशि वालों को 15 दिनों तक भयंकर आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. जानते हैं बुध की इस स्थिति से किन राशि के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
मेष
बुध देव मेष राशि में ही मार्गी हुए हैं. इसलिए इस राशि के लोगों पर बुध के मार्गी होने का सबसे ज्यादा असर होगा. इस दौरान इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. आपके आर्थिक मामलों में बड़े उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं. इस दौरान आपकी आय में रुकावट आ सकती है और आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है. आपको अनावश्यक ही किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए बहुत खर्चीला हो सकता है. इस अवधि में आपको बहुत सोच-समझ कर चलने की जरूरत है.
वृषभ
आर्थिक स्थिति बिगड़ने से वृषभ राशि वालों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपके आर्थिक मामले में आपके हाथ से निकल सकते हैं. बेवजह के खर्चों के कारण इस राशि के जातकों का बजट गड़बड़ हो सकता है. इस दौरान आपके खर्चे इतने बढ़ सकते हैं कि आपको उधार मांगने की नौबत आ सकती है. वृषभ राशि के लोगों को अगले 15 दिन तक बहुत सोच-समझ कर धन खर्च करना होगा.
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का मार्गी होना नुकसान भरा रहने वाला है. इस अवधि में आपका ज्यादातर धन आपकी सेहत पर खर्च हो सकता है. रुपए-पैसों के मामले में आपके साथ धोखाधड़ी होने की भी संभावना है. किसी भी बैंक के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले पूरी सावधानी से उसे जरूर पढ़ लें. इस अवधि में आपको किसी भी तरह के आर्थिक निवेश से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें
शनि वक्री होने से कुंभ राशि में बनेगा राजयोग, इन 3 राशियों को होगा छप्पर फाड़ के लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.