(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pradosh Vrat October 2023: अक्टूबर का पहला प्रदोष व्रत इस दिन, इन उपायों सारे ग्रह दोष होंगे दूर
Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत करने से सारे दोष और कष्ट मिट जाते हैं. इस दिन कुछ उपाय करने से घर में सुख-शांति आती है और सारे रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
Pradosh Vrat Upay: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व होता है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती हैं. कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत इस बार 11 अक्टूबर, बुधवार के दिन रखा जाएगा. मान्यताओं के अनुसार बुध प्रदोष के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की विधिपूर्वक आराधना करने से सारी इच्छाओं की पूर्ति होती है. इस दिन किए गए कुछ उपाय भी विशेष फलदायी साबित होते हैं. बुध प्रदोष के दिन किए गए उपायों सारे ग्रह दोष दूर हो जाते हैं.
बुध प्रदोष के दिन करें ये उपाय
- बुध प्रदोष के दिन दूध में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना चाहिए. इस उपाय को करने से सारे ग्रह के दोष दोष दूर हो जाते हैं और भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है.
- इस दिन चांदी के किसी पात्र में गंगाजल, दूध, चावल और बताशा या चीनी डालकर सूर्यास्त के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने से विशेष लाभ मिलता है. इससे जीवन में सुख-शांति आती है.
- बुधवार के दिन दूध और चावल की खीर बनाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों में दान करना चाहिए. इस उपाय को करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- बुध प्रदोष व्रत के दिन पूरे घर को गंगा जल छिड़क कर पवित्र कर लेना चाहिए. माना जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन घर में गंगाजल छिड़कने से सुख-शांति और समृद्धि आती है. इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है.
- इस शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करने के भी विशेष लाभ मिलते हैं. बुध प्रदोष के दिन यह उपाय करने से शंकर भगवान का आशीर्वाद मिलता है और कार्यों में आ रहीं सारी बाधाएं दूर होती हैं.
- प्रदोष व्रत के दिन शिव मंदिर में जाकर घी का दिया जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इस उपाय को करने से जातकों को व्यापार में लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
- बुध प्रदोष के दिन धतूरे के पत्ते को पानी और दूध से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा करने से आपको कानूनी वाद-विवादों से छुटकारा मिलता है.
- इस दिन शिवजी को दही में शहद मिलाकर उसका भोग लगाएं. शिव को दही और शहद का भोग लगाने से दाम्पत्य जीवन में मिठास बढ़ती है.
ये भी पढ़ें
शनि देव अब इन राशियों को दिलाएंगे फुल इज्जत, बस भूलकर भी न करें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.