Mercury Transit in Leo, Budh Gochar 2022: ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह का राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) 1 अगस्त को प्रातः काल 3:51 AM पर हुआ है. बुध 1 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश किये हैं. ये सिंह राशि में 21 अगस्त 2022 तक विराजमान रहेंगे. इसके बाद ये सिंह राशि से कन्या राशि में गोचर करेंगे. ग्रहों के राजकुमार बुध के सिंह राशि में गोचर से इन राशियों की किस्मत खुलने वाली है. इनके गोचर से इन राशियों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. मां लक्ष्मी की कृपा से इन पर पैसों की वर्षा होगी.


मेष राशि (Aries): बुध का सिंह राशि में गोचर मेष राशि वालों के लिए अच्छा दिन लेकर आया है. इस राशि के जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं. उन्हें इस परीक्षा में सफलता मिल सकती है. सरकारी नौकरी के लिए किया जाने वाला प्रयास सफल हो सकता है. लव मैरिज के योग भी बने हैं.


मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातक अपनी चातुर्य और वाकपटुता के कारण हर कार्य में सफलता हासिल करेंगे. इन्हें नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. व्यापार में अधिक मुनाफा होने से आय बढ़ेगी. मित्रों और संबंधियों से रिश्ते मधुर होंगे. घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है.  


कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर शुभ समय लेकर आया है. कार्यस्थल पर इनका प्रभाव अच्छा रहेगा. अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा. किसी मामले पर उच्चाधिकारी आपसे राय ले सकते हैं. कोई शुभ समाचार मिलने के भी योग बने हुए हैं. इस दौरान आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में सहयोग मिलेगा. धन के साधन में वृद्धि होगी.


मकर राशि (Capricorn): बुध के गोचर से व्यपार में वृद्धि होगी. कहीं से धन मिलने के कारण आय में वृद्धि के योग है. घर परिवार में खुशहाली रहेगी. समाज में आपका सम्मान बढेगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. वाहन सुख के योग बने हैं. छात्रों को परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.