Mercury Transit: कन्या राशि वालों का चमक जाएगा भाग्य, बुद्धि, वाणी और वाणिज्य के कारक बुध आ रहे हैं आपकी राशि में
Mercury Transit in Virgo 2022: बुद्धि, वाणी और वाणिज्य के कारक बुध 21 अगस्त को कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. इनके गोचर से कन्या राशि वालों का भाग्य चमक जायेगा.
![Mercury Transit: कन्या राशि वालों का चमक जाएगा भाग्य, बुद्धि, वाणी और वाणिज्य के कारक बुध आ रहे हैं आपकी राशि में budh rashi parivartan 2022 budh gochar mercury transit virgo luck of these 4 zodiac signs will shine Mercury Transit: कन्या राशि वालों का चमक जाएगा भाग्य, बुद्धि, वाणी और वाणिज्य के कारक बुध आ रहे हैं आपकी राशि में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/93a8119a3bb0146a218fe69bef34a0ad1660986167965278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budh Ka Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह अगस्त में दो बार अपनी राशि बदलेंगे. ज्योतिष में इन्हें बुद्धि, वाणी और वाणिज्य का कारक ग्रह कहा जाता है. पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध 21 अगस्त दिन रविवार को सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. बुध के कन्या राशि में प्रवेश से सभी राशियां प्रभावित होगी. सबसे अधिक शुभ प्रभाव कन्या राशि वालों पर पड़ेगा.
अगस्त में दो बार बुध करेंगे राशि परिवर्तन
पंचांग के मुताबिक, बुध ग्रह अगस्त के महीने में दो बार राशि परिवर्तन कर रहें हैं. पहली बार बुध 1 अगस्त को तड़के 03 बजकर 45 मिनट पर कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश किये थे और अभी तक ये सिंह राशि में विराजमान हैं. दूसरी बार बुध ग्रह 21 अगस्त को राशि परिवर्तन करके सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह कन्या राशि के स्वामी ग्रह है. इस लिए बुध 21 अगस्त को स्वराशि में गोचर करेंगे.
कन्या में बुध की स्थिति: ज्योतिष गणना के अनुसार, बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च स्थान और मीन राशि में नीच होता है. ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह के कन्या राशि में प्रवेश से सबसे ज्यादा असर लोगों की आर्थिक स्थिति, पेशेवर जीवन व शिक्षा के क्षेत्र में पड़ेगा.
बुध गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव
बुध का कन्या राशि में गोचर इस राशि के जातकों के लिए बेहद अच्छा समय लेकर आ रहा है. इस दौरान इन राशि वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कन्या राशि के जातकों को समाज में मान-सम्मान मिलेगा. उनके धन वैभव और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. जो लोग नौकरी कर रहें हैं उनके आय में वृद्धि के योग बने हैं. जो लोग नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं. उन्हें नौकरी को लेकर शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में निवेश करने की सोच रहे है, तो यह मौका अच्छा होगा. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)