Budh Transit 2022: इन 6 राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे बुध, दो दिन बाद शुरू हो जाएंगे इनके अच्छे दिन
Budh Gochar 2022: किसी भी ग्रह गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. 9 ग्रहों में से एक बुध ग्रह को धन, बुद्धि, व्यापार और वाणी का कारक माना गया है.
Mercury Transit 2022: जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं या फिर गोचर करता है, तो उसका शुभ और अशुभ प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. 9 ग्रहों में से एक बुध ग्रह को धन, बुद्धि, व्यापार और वाणी का कारक माना गया है. बुध ग्रह 25 अप्रैल 2022 को वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहा है. बुध का ये राशि परिवर्तन कई राशि के जातकों के लिए लाभदायी साबित होने वाला है. आइए जानें.
बुध राशि परिवर्तन से चमकेगा इन लोगों का भाग्य
मेष राशि (Aries): बुध का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. इस दौरान धन लाभ हो सकता है. अप्रत्याशित तरीकों से आय में वृद्धि हो सकती है. अपनी वाणी के दम पर कई कार्यों में सफलता मिलेगी. ज्योतिष अनुसार यह समय वकील, मीडिया, मार्केटिंग, शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी रहेगा. इतना ही नहीं, शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. प्यार करने वालों के लिए भी ये समय अच्छा रहने वाला है.
वृषभ (Taurus): वृषभ राशि वाले जातकों के नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. इस दौरान करियर में तरक्की करेंगे. नई नौकरी मिल सकती है. कारोबारियों को लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. नए घर या फिर घर में रिनोवेशन के लिए ये समय अनुकूल है. इस अवधि में परिवार में खुशहाली आएगी और पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer): बुध का गोचर इस राशि के जातकों के लिए धन लाभ करवा सकता है. इस अवधि में इच्छाएं पूरी होंगी. पदोन्नति और वेतन में वृद्धि की संभावना है. निवेश के लिए भी ये समय अनुकूल है. इस दौरान व्यापारियों को मुनाफा हो सकता है. अगर किसी नए काम के लिए सोच रहे हैं, तो ये समय अच्छा है.
सिंह राशि (Leo): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए ये समय नौकरी और व्यापार में नए ऑफर लाएगा. इस दौरान नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेट मिल सकता है. कारोबारियों का कारोबार फैल सकता है. इस दौरान बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है. फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. देखा जाए तो ये समय कुल मिलाकर शानदार रहने वाला है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Shani Dev Aarti: शनिवार को इस आरती से प्रसन्न होते हैं कलियुग के दंडाधिकारी