Mercury Rashi Change, Budh Rashi Parivartan 2022: समय-समय पर ग्रहों की स्थिति विभिन्न राशि में बदलती रहती है. ग्रहों का विभिन्न राशियों में परिवर्तन एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. व्यापार और वाणिज्य के प्रतीक ग्रह बुध 2 जुलाई 2022 दिन शनिवार को सुबह 9:40 बजे पर अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. यह समय विभिन्न राशियों के लिए अनुकूल है. विभिन्न राशियों पर इसका भिन्न-भिन्न प्रभाव देखने को मिलेगा. पंचांग के अनुसार आज पूरे दिन रवि योग रहेगा.  


2 जुलाई दिन शनिवार के शुभ मुहूर्त



  • ब्रह्म मुहूर्त: 04:07 AM से 04:47 AM

  • अभिजित मुहूर्त: 11:57 AM से 12:53 PM

  • गोधूलि मुहूर्त: 07:09 PM से 07:33 PM

  • अमृत काल: जुलाई 03 को 04:44 AM से 06:30 AM

  • रवि योग: पूरे दिन


बुध के राशि परिवर्तन ( Mercury Rashi change ) से यह राशियां होंगे प्रभावित



  • मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों पर बुध के स्वराशि में गोचर से अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा. उनके कारोबार में वृद्धि होगी.

  • वृष राशि: वृष राशि वाले जातकों के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल है. इन्हें अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. वाणी की चतुराई से इनके सभी कार्य पूर्ण होंगे.

  • मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह कठिन समय है क्योंकि इस समय इनके शत्रु इन पर हावी हो सकते हैं.

  • कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इन्हें धन हानि हो सकती है. नए निवेश के प्रति सचेत रहें.

  • सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है. इन्हें अपने कारोबार में सफलता प्राप्त होगी. सुख, शांति और संपन्नता में वृद्धि होगी. आय के नवीन स्रोत बनेंगे.

  • कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों पर भी बुध के स्वराशि में प्रवेश करने से लाभ प्राप्त होगा. इनके स्वास्थ्य पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. इनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

  • तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ है. इनका कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होने से धन और यश में वृद्धि होगी.

  • वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय शुभ नहीं है. इन्हें शारीरिक कष्ट उठाना पड़ सकता है.

  • धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल है. इन्हें थोड़े से प्रयास में ज्यादा लाभ प्राप्त होने की संभावना है. अपने कार्य क्षेत्र में प्रगति करेंगे.

  • मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस समय इनके शत्रु प्रबल हैं. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

  • कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के आसार हैं.

  • मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के कारोबार में वृद्धि होगी. नए निवेश में आशातीत सफलता प्राप्त होगी. लोगों से अपना काम निकालने में सफल होंगे.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.