Mercury Transit 2022: 25 अप्रैल से चमकने वाली है इन राशि जातकों की किस्मत, धन-व्यापार में मिलेगी अपार सफलता
Budh Rashi Parivartan 2022: बुध ग्रह कल 25 अप्रैल को शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करेंगे. इनके राशि परिवर्तन से इन 6 राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
Mercury Transit 2022: ज्योतिष में बुध ग्रह को राजकुमार का दर्जा प्राप्त है और इन्हें बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, धन, वैभव, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह कहा गया है. कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति अच्छी होने से कई राशि के जातकों को बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं. वहीँ जब कुंडली में इनकी स्थिति अच्छी नहीं होती है तो जातक हमेशा चिंतित रहते हैं और उनमें निर्णय लेने की समस्या बनी रहती है.
कल यानी 25 अप्रैल 2022 को बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. वे मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन से बुध की शुभता में वृद्धि होगी. इससे इन 6 राशियों की किस्मत खुल जायेगी.
मेष राशि (Aries)
इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा और अप्रत्याशित तरीके से आय होगी. वकील, मीडिया, मार्केटिंग, शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत ही उत्तम है. लवर्स के लिए भी यह समय अच्छा है.
वृषभ राशि (Taurus)
इस राशि के जातकों को अपने जीवन साथी से भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवन आर्थिक रूप से संपन्न होगा. नई नौकरी प्राप्त होने के अच्छे अवसर मिलेंगे. करियर में तरक्की मिलेगी. कारोबारियों को लाभ होगा. जातक नया घर बनवाना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छा अवसर है.
कर्क राशि (Cancer)
बुध ग्रह का यह गोचर इस राशि के जातकों को मनोवांछित फल देगा. जातकों की आय में अच्छी वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन या वेतन में वृद्धि के अवसर मिलने की संभावना है. हर निवेश में लाभ मिलेगा.
सिंह राशि (Leo)
बुध ग्रह के इस गोचर से सिंह राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सहयोगियों एवं बॉस का सहयोग मिलेगा और वे अपने आप को साबित भी कर पायेंगे तथा धन-वैभव, सुख समृद्धि और मान-सम्मान अर्जित कर सकेंगे. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
बुध ग्रह का यह गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से अति उत्तम है. इन्हें नौकरी के कई अवसर मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से तारीफ़ मिलेगी. आय में वृद्धि होगी. क्रोध पर नियन्त्रण रखना होगा.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को व्यापार में लाभ होगा और नौकरी में प्रमोशन और बड़े पद प्राप्त होने के अवसर मिल सकते हैं. इन जातकों को कार्यस्थल पर कर्मियों एवं सहयोगियों का समर्थन मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.