Astrology: शनि 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि में हैं विराजमान, बना बेहद दुर्लभ संयोग, इन लोगों के सपने होंगे पूरे
Maha Purush Rajyog: बुध और शुक्र ग्रह के वृष राशि में होने और शनि ग्रह का 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि में विराजमान होने से महापुरुष योग का निर्माण हुआ है. इससे इन राशियों की किस्मत खुल गई है.
Astrology, Mahapurush Yoga: पंचांग के अनुसार, 18 जून को शुक्र ग्रह वृष राशि में प्रवेश कर गए हैं. जबकि बुध ग्रह वृष राशि में पहले से मौजूद थे. ज्योतिष के अनुसार, बुध और शुक्र ग्रह में मित्रता का भाव रहता है. इन दोनों ग्रहों की युति कई राशियों के लिए शुभ मानी जाती है. वहीँ मौजूदा समय में शनि 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि में विराजमान हैं. ग्रहों की इस स्थिति से चार राशियों की कुंडली में शश और मालव्य नाम के दो महापुरुष राजयोग का निर्माण हुआ है. ये पंच महापुरुष राजयोग 4 राशियों के लिए बेहद शुभ होंगे तथा इनके सारे सपने पूरे होंगे. ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से इन राशियों के जातकों के लिए सुनहरे दिन आए हैं.
वृष राशि: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, वृष राशि वालों की गोचर कुंडली में 2 महापुरुष राजयोग का निर्माण हुआ है. इससे वृष राशि के जातकों के करियर में आश्चर्यजनक सफलता मिलेगी. जो लोग नई जॉब की तलाश कर रहें उन्हें बहुत जल्द ही शानदार नौकरी मिल सकती है. नौकरीशुदा लोगों को तरक्की या अच्छा इंक्रीमेंट मिलने वाला है. इस समय इन्हें पद-पैसा और प्रतिष्ठा तीनों मिलेगी.
सिंह राशि: बुध –शुक्र की युति से सिंह राशि के लोगों की कुंडली में शश और मालब्य नामक 2 राजयोग बने हुए हैं. इससे इन जातकों को अचानक से धन लाभ मिलने के योग हैं. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश से अच्छा लाभ हो सकता है. जमीन जायदाद से जुड़े मामले, पक्ष में होंगे. साझेदारी में व्यापार करने के लिए बहुत अच्छा अवसर है. इसका लाभ उठाना चाहिए.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों की गोचर कुंडली में बने 2 महापुरुष राजयोग इन्हें नई नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे. नौकरी कर रहे लोगों को तरक्की मिल सकती है. इनके वेतन वृद्धि से आर्थिक स्थिति बहुत सुदृढ़ होगी. बिजनेस मैन को बड़ी व्यापरिक डील हो सकती है. कुल मिलाकर इन्हें चौतरफा लाभ प्राप्त होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों की गोचर कुंडली में भी महापुरुष राजयोग बना है. यह राजयोग इन्हें भौतिक सुख सुविधा और ऐश्वर्य दिलाएंगे. नए –नए आर्थिक स्रोत खुलेंगे. घर-गाड़ी खरीदने के भी योग बने हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.