Lakshmi Narayan Yoga, Mercury Venus Combination: पंचांग के मुताबिक़, 24 सितंबर को शुक्र का कन्या राशि में गोचर होने वाला है. जबकि बुध 10 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में 24 सितंबर को कन्या राशि में शुक्र और बुध  एक साथ होंगे. इनके एक साथ होने से शुक्र-बुध युति का निर्माण होगा. इससे लक्ष्मी-नारायण नामक राजयोग बनेगा. लक्ष्मी नारायण योग को शुभकारी योग माना जाता है. इस योग की शुभता के प्रभाव से इन 3 राशियों को विशेष धनलाभ होगा. 


लक्ष्मी नारायण योग:


मेष राशि: लक्ष्मी नारायण योग के प्रभाव से मेष राशि के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. बिजनेस का विस्तार होगा. नौकरी से संबंधित परेशानी दूर होगी. इनके लिए विवाह के योग भी बन रहें हैं. मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. 


कर्क राशि: बुध-शुक्र की युति से बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग के असर से कर्क राशि के जातकों के करियर को गति आएगी. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. इस दौरान इन्हें धन लाभ हो सकता है. संपत्ति का क्रय विक्रय लाभकारी रहेगा. निवेश के लिए समय अच्छा है. परिवार के साथ समय ठीक से बीतेगा.


मिथुन राशि: लक्ष्मी नारायण योग के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों के रुके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरी से जुड़े लोगों को फायदा होगा. उनका प्रमोशन हो सकता है. उनके कामों की प्रशंसा होगी. आय में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ होगा. मेहनत का फल मिलेगा. निवेश लाभदायक रहेगा. परीक्षा-साक्षात्कार में सफलता मिलने के योग हैं.  


धनु राशि: बुध शुक्र युति के दौरान धनु राशि वालों की आमदनी बढ़ेगी. इनका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. किसी विशेष व्यक्ति के द्वारा इन्हें उपहार मिलेगा. कार्यस्थल पर सम्मान मिलेगा और कार्यों की प्रशंसा होगी. नौकरी बदलने के अवसर मिलेंगे.


कन्या राशि: जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें हैं उन्हें लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. बचत में बढ़ोतरी के योग बने हैं. जमीन-जायदाद के कारोबार में लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस दौरान लम्बे समय से चला आ रहा कर्ज समाप्त होगा. यह समय खुशहाली भरा और तनाव मुक्त रहेगा.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.