Budh Uday 2024: मीन राशि में उदित होकर बुध बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, जानें अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय
Mercury Rise In Pisces 2024: बुध ग्रह 15 मार्च को मीन राशि में अस्त से उदय अवस्था में आ जाएंगे. बुध की यह अवस्था कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
Budh Uday Effects: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. यह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. बुध देव वाणी, बुद्धि, व्यापार, संचार और शिक्षा के कारक हैं. बुध 15 मार्च, 2024 की रात 01 बजकर 07 मिनट पर मीन राशि में उदित होने जा रहे हैं.
लंबे समय से अस्त अवस्था में रहने के बाद अब बुध ग्रह उदय होने वाले हैं. बुध के उदय होने से जहां कुछ राशि के जातकों को लाभ होगा वहीं बुध कुछ राशियों की दिक्कत भी बढ़ाने वाले हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries)
बुध का मीन राशि में उदय होना मेष राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. इस समय आपकी सेहत बिगड़ सकती है. बीमारी के इलाज पर आपको काफी खर्चा करना पड़ सकता है. सेहत की वजह से इस समय आपका मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. कामकाज को लेकर आप काफी व्यस्त रहेंगे.
मेष राशि वालों को किसी ऐसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए फलदायी नहीं रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपको कई तरह की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आपको बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि आपके विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं. आपकी आर्थिकि स्थिति बहुत खराब हो सकती है.
सिंह राशि (Leo)
बुध का मीन राशि में उदय होने सिंह राशि वालों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा. आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है. इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना चाहिए. पार्टनर के साथ आपके सबंधों में खटपट आ सकती है. तकरार की स्थिति रहेगी. विवाहित जातकों के अपने ससुराल वालों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.
सिंह राशि वालों को इस समय आर्थिक नुकसान हो सकता है. आपको सोच-समझकर धन का निवेश करना चाहिए वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस समय आपको स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने से भी बचना चाहिए. इस राशि के लोगों को अपने सहकर्मियों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है. किसी पर भी तुरंत भरोसा करने से बचें,
बुध उदय के ज्योतिषीय उपाय (Mercury Rise Remedies)
जिन लोगों पर बुध के गोचर के नकारात्मक प्रभाव हों उन लोगों को बुध के बीज मंत्र, 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' का जाप करना चाहिए. बुध को शांत करने के लिए पक्षियों को दाना खिलाना चाहिए. बुध से शुभ प्रभाव पाने के लिए दिन में एक बार गाय को चारा खिलाएं. हरी सब्जियों और अन्य पत्तेदार सब्जियों के दान से भी बुध देव प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें
जिंदगी के जरूरी फैसले लेते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान, कभी नहीं होगा पछतावा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.