Budh Uday 2024: आज मीन राशि में बुध के उदय से इन राशियों की मुश्किलें होंगी कम, अधूरी इच्छाएं होंगी पूरी
Budh Uday 2024: बुध ग्रह 19 अप्रैल को मीन राशि में उदय हो जाएंगे. बुध की उदित अवस्था कुछ राशियों को राहत देने वाली है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
![Budh Uday 2024: आज मीन राशि में बुध के उदय से इन राशियों की मुश्किलें होंगी कम, अधूरी इच्छाएं होंगी पूरी Budh uday 2024 mercury rise in pisces these zodiac signs problems will reduce Budh Uday 2024: आज मीन राशि में बुध के उदय से इन राशियों की मुश्किलें होंगी कम, अधूरी इच्छाएं होंगी पूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/0ee40edb0dc67a55ece740d98082eccb1713498883860343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budh Uday: ग्रहों के राजकुमार बुध बुद्धि और वाणी के कारक हैं. बुध 19 अप्रैल यानी आज सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर मीन राशि में उदय हो चुके हैं. बुध के उदय होने से कुछ राशि के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
कर्क राशि (Cancer)
बुध के उदय होने से कर्क राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है. इस राशि के लोगों को उनकी मेहनत और प्रयासों का फल मिलेगा. नौकरी में मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है. कुछ लोगों को कही से अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है. व्यापार में लाभ मिलेगा. पार्टनर के साथ रिश्ते अच्छे होंगे.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का मीन राशि में उदय होना करियर में समृद्धि लेकर आएगा. आप नौकरी में ज्यादा लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे. आपके व्यापार का विस्तार होगा. आप आर्थिक रूप से संपन्न बनेंगे. आप नए दोस्त बनाएंगे जो आपके लिए मददगार साबित होंगे. मेहनत से कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बनेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों के लिए बुध का उदय होना शुभ रहेगा. लंबी दूरी की यात्रा आपके लिए फलदायी साबित होगी. आपको हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी में प्रगति मिलेगी. नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे. कुछ लोगों को विदेश जाने का मौका मिलने की संभावना है. आपको व्यापार में लाभ होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
मीन राशि (Pisces)
बुध आपकी ही राशि में उदित होने जा रहे हैं. बुध की यह स्थिति आपके प्रेम जीवन के लिए अनुकूल रहेगी. आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा. बुध का मीन राशि में उदय आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा. कुछ लोग नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. आप अच्छी बचत कर पाने में सक्षम होंगे. करियर में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें
कामदा एकादशी पर आज भूलकर भी न करें ये काम, जान लें पूजा से जुड़े सही नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)