Budh Uday: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. वह बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह हैं. बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. वह व्यापार, संचार और शिक्षा के कारक हैं. बुध कल 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर मीन राशि में उदित होंगे. बुध के उदय होने से कुछ राशि के लोग किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries)
बुध का उदित होना कुछ राशि वालों के लिए बहुत खराब रहने वाला है. इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. इन राशि के लोगों को धन का भारी नुकसान होने की संभावना है. आपको किसी से कर्ज भी लेना पड़ सकता है. आपके खर्चों में तेजी से बढ़ोतरी होगी. निवेश से नुकसान होगा.
मिथुन राशि (Gemini)
बुध के उदित होने से मिथुन राशि के लोगों को धन का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान आपको कोई भी बड़ा आर्थिक फैसला लेने से बचना चाहिए. यह समय मिथुन राशि वालों के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है. आप पर बहुत अधिक जिम्मेदारियां बढ़ने वाली हैं.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले लोगों को बुध की वजह से आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ सकती है. इस दौरान आपके लिए बढ़े हुए खर्चों को पूरा कर पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा. इसकी वजह से आप मानसिक रूप से बहुत परेशान रहेंगे. इस राशि के लोगों को बजट बनाकर चलने की सलाह दी जाती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
बुध के मीन राशि में उदित होने से वृश्चिक राशि के जातकों की आर्थिक तंगी बढ़ जाएगी. बुध की यह चाल आपकी आर्थिक स्थित बहुत बिगाड़ देगी. आपको अचानक से रुपए-पैसे से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. आप खर्च का बोझ बढ़ जाएगा. यात्रा पर भी धन खर्च हो सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
उदित अवस्था में आकर धनु कुछ राशि वालों की समस्याएं बहुत अधिक बढ़ाने वाले हैं. आपका आर्थिक जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण आपको खुद को संभालना मुश्किल हो जाएगा. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें
शुक्र के गोचर से बिगड़ सकती है इन राशियों की सेहत, बढ़ सकता है मानसिक तनाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.