Budh Vakri 2022 Bad Effect: ग्रहों के राजकुमार बुध कल 10 सितंबर से कन्या राशि में ही अपनी चाल बदलने जा रहें हैं. अर्थात बुध ग्रह कल 10 सितंबर को सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर कन्या राशि में वक्री हो जाएंगे. यानी अब वे कन्या राशि में उल्टी चाल से गोचर करेंगे. कन्या राशि में बुध के वक्री होने से इन राशियों के जीवन में हलचल मच जायेगी. जानकारी के लिए बता दें कि बुध अभी कन्या राशि में मार्गी हैं. वे 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कन्या राशि में वक्री रहेंगे.


इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव  


बुध के कन्या राशि में वक्री होने से इन राशियां पर बुध की उल्टी चाल भारी पड़ेगी.


मेष राशि: मेष राशि वालों पर बुध वक्री का प्रभाव शुभ नहीं रहेगा. इनके खर्च बढ़ेंगे. सेहत ख़राब हो सकती है. कार्यक्षेत्र पर आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. अवसर मिलने पर विरोधी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. उच्चाधिकारियों का व्यवहार आपको परेशान कर सकता है. इस दौरान आप किसी पर भी आँख मूंदकर भरोसा न करें. आर्थिक स्थिति ख़राब हो सकती है. व्यर्थ में पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.  


तुला राशि: बुध की उल्टी चाल तुला राशि वालों के लिए अशुभ समय लेकर आ रहा है. इन जातकों में क्रोध बढ़ेगा. आपकी वाणी लोगों को बुरी लगेगी. इस लिए आपको अपनी वाणी पर नियन्त्रण रखने की जरूरत है. घर का कोई सदस्य बीमार हो सकता है. इसकी बीमारी में अधिक पैसा खर्च हो सकता है. इस दौरान कोई भी बड़ा फैसला बड़े-बुजुर्गों की राय से ले सकते हैं.   


कुंभ राशि: कन्या राशि में बुध का वक्री होना कुंभ राशि के जातकों के जीवन पर विपरीत असर डालेगा. इस दौरान आपका करियर, आर्थिक स्थिति ख़राब हो सकती हैं. बच्चों के साथ मन मुटाव हो सकता है. माता-पिता से सामंजस्य बनाकर रखें. अन्यथा समस्या हो सकती है. आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी आएगी. शेयर बाजार से नुकसान संभव है. इस लिए इस बारे में बहुत सोच समझकर कोई फैसला लें. पैसे का लेन-देन न करें तो अच्छा है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते भी खराब हो सकते हैं.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.