Mercury Retrograde 2023: बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. यह बुद्धि, ज्ञान, सोचने की क्षमता और बेहतर तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल के कारक हैं. बुद्धि के कारक ग्रह बुध 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर धनु राशि में वक्री होने जा रहे हैं और यहां वो 28 दिसंबर तक इसी अवस्था में मौजूद रहेंगे. इसके बाद बुध वक्री गति में ही वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 


बुध की उल्टी चाल कुछ राशियों पर भारी पड़ने वाली है. बुध के वक्री होने पर सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो जाती है. रिश्तों और करियर में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं कि धनु राशि में बुध के वक्री होने से किन राशि के लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं. 


मेष राशि (Aries)



मेष राशि के जातकों के लिए बुध की वक्री अवस्था शुभ नहीं रहने वाली है. आपको बातचीत करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. खासतौर से जो लोग दार्शनिक सलाहकार, शिक्षक या राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अपनी वाणी और शब्दों के चयन पर बहुत ध्यान देना चाहिए वरना आपका किसी से विवाद या झगड़ा हो सकता है. बुध के वक्री काल के दौरान आपके रिश्तों में गलतफहमियां बढ़ सकती है. भाई-बहन के साथ आपके रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है ऐसे में आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.


मिथुन राशि (Gemini)


बुध के वक्री होने से मिथुन राशि के लोगे के जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं.  इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ सकता है. इसके अशुभ प्रभाव से आपका घरेलू जीवन भी अस्त-व्यस्त होने की संभावना है. आपके वैवाहिक जीवन में कुछ कलह या गलतफहमी बढ़ सकती हैं. नवविवाहितों के लिए भी बुध का धनु राशि में वक्री होना परेशानियां पैदा कर सकता है. कुछ लोगों का रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है. इस राशि के लोगों को सलाह दी जाती है कि आप कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझ कर लें. व्यापार में भी घाटा हो सकता है.


कर्क राशि (Cancer)


कर्क राशि के जातकों के लिए बुध की वक्री अवस्था अनुकूल नहीं रहने वाली है. साथी के साथ आपके रिश्तों में बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. इस दौरान आपको कई समस्याएं झेलनी पड़ सकती है. अपनी कठोर वाणी की वजह से आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. आपका आत्मविश्वास और साहस डगमगा सकता है. लेखक, मीडियाकर्मी या सोशल मीडिया से जुड़े लोगों का काम बिगड़ सकता है. संवाद की कमी के कारण भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते में समस्याएं आ सकती हैं.  आपके स्वास्थ्य में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. किसी कानूनी विवाद में फंस सकते हैं.


धनु राशि (Sagittarius)


बुध के वक्री अवस्था के दौरान धनु राशि के जातकों की प्रतिष्ठा खराब होने की संभावना है. आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. ऑफिस में आपके काम में कई तरह की रुकावट आ सकती है. काम में प्रगति न मिलने के संकेत हैं. बुध धनु राशि में वक्री के दौरान आपको करियर से जुड़ा कोई भी फैसला बहुत सावधानी के साथ करना चाहिए. यह अवधि आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाली है. आपके वैवाहिक जीवन में भी परेशानियां बढ़ सकती हैं. पार्टनर के साथ आपकी अनबन बढ़ सकती है. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले जातकों को भी घाटा हो सकता है.


ये भी पढ़ें


मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी इस दिन, उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर करें ये काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.