Budh Vakri Gochar 2022: 29 दिसंबर को बुध होंगे वक्री, जानें मेष से मीन राशि वालों पर क्या होगा प्रभाव?
Budh Vakri Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के वक्री को बहुत महत्व दिया जाता है. पंचांग के अनुसार, बुध साल के आखिरी 2 दिनों वक्री होंगे. आइये जानें इनके वक्री होने से आप पर क्या प्रभाव होगा?
Budh Vakri Gochar 2022, Budh Vakri in Dhanu Rashi : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब एक ग्रह अपनी चाल बदलते हुए वक्री अथवा मार्गी गोचर करता है तब सभी 12 राशियों के जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. पंचांग के अनुसार, साल 2022 के आखिर यानी 29 दिसंबर 2022 को बुध ग्रह धनु राशि में वक्री होने जा रहे हैं. इसके बाद ये जनवरी 18, 2023, बुधवार को 06:41 पी एम बजे मार्गी होंगे. बुध के धनु राशि में वक्री होने का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. जानिये:-
- मेष राशि : वक्री बुध के गोचर से इन्हें व्यापार और नौकरी में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव मिल सकता है. इनकम में कमी आने से आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं. सेहत ख़राब हो सकती है. इस लिए इसका ध्यान रखें.
- वृषभ राशि: पेशेवर जीवन और व्यवसाय दोनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर स्थिति प्रतिकूल हो सकती है. सेहत भी खराब हो सकती है.
- मिथुन राशि: व्यापार में सुधार होगा. कार्य क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हो सकता है. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. खर्च बढेगा.
- कर्क राशि: कार्य स्थल पर अधिकारियों एवं सहयोगियों का सहयोग मिलेगा. परिवार में शांति रहेगी. मान अशांत हो सकता है.
- सिंह राशि: निजी और परिवारिक जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं. परिवार के लोगों से तनाव मिल सकता है. आय में कमी हो सकती है.
- कन्या राशि: नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. परिवार की सुख सुविधाओं का ध्यान रखें. किसी बुजुर्ग महिला से धन प्राप्त हो सकता है.
- तुला राशि: निजी जीवन को सुंदर रखने के लिए सावधान रहना होगा. जीवन साथी के साथ सामंजस्य बनाएं रखें. तथा उनका ख्याल रखना होगा. व्यवसाय में मेहनत करने से भी मुनाफा बढ़ सकता है.
- वृश्चिक राशि: इस दौरान कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा और नौकरी में प्रमोशन का अवसर आ सकता है. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
- धनु राशि: पुराने मित्रों से मुलाकात का योग है. उनसे धन कमाने में सहयोग भी मिलेगा. कारोबार का विस्तार हो सकता है.
- मकर राशि: किसी संपत्ति से धन लाभ का योग है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बने है. जीवन साथी का सेहत चिंतित कर सकता है.
- कुंभ राशि: यह समय इनके लिए मिला-जुला रहेगा. आपसी प्रेम और समझ में वृद्धि हो सकती है. नौकरी और व्यापार में मेहनत करनी पड़ेगी.
- मीन राशि: नौकरी के नए ऑफर मिलेंगे. परिवार की समस्याओं को इग्नोर न करें. आय और खर्च दोनों में वृद्धि होगी. अनावश्यक खर्च को कंट्रोल में रखें.
यह भी पढ़ें
Sun Transit 2022: सूर्य-शनि की युति से कल बनेगा द्विर्द्वादश योग, जानें 12 राशियों पर क्या होगा असर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.