Budh Vakri 2023, Mercury Retrograde: ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. इन्हें बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्कक्षमता, गणित, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना जाता है. इनके वक्री और मार्गी होने का विभिन्न राशियों पर विशेष प्रभाव होता है. आइये जानें बुध साल 2023 में कब-कब वक्री हो रहें हैं?


बुध वक्री 2023 : तारीख, दिन और टाइम 


बुध वक्री जनवरी 2023: तारीख, दिन और समय



  • बुध वक्री का प्रारंभ: दिसंबर 29, 2022, बृहस्पतिवार को 03:01 पी एम बजे

  • बुध वक्री का समापन: जनवरी 18, 2023, बुधवार को 06:41 पी एम बजे

  • बुध के वक्री गति के दिनों की कुल अवधि: 21 दिन


बुध वक्री अप्रैल 2023: तारीख, दिन और समय



  • बुध वक्री का प्रारंभ: अप्रैल 21, 2023, शुक्रवार को 02:04 पी एम बजे

  • बुध वक्री का समापन: मई 15, 2023, सोमवार को 08:46 ए एम बजे

  • बुध के वक्री गति के दिनों की कुल अवधि : 24 दिन


बुध वक्री अगस्त 2023: तारीख, दिन और समय



  • बुध वक्री का प्रारंभ : अगस्त 24, 2023, बृहस्पतिवार को 01:28 ए एम बजे

  • बुध वक्री का समापन: सितंबर 16, 2023, शनिवार को 01:50 ए एम बजे

  • बुध के वक्री गति के दिनों की कुल अवधि : 24 दिन


बुध वक्री दिसंबर 2023: तारीख, दिन और समय



  • बुध वक्री का प्रारंभ: दिसंबर 13, 2023, बुधवार को 12:38 पी एम बजे

  • बुध वक्री का समापन: जनवरी 2, 2024, मंगलवार को 08:36 ए एम बजे

  • बुध के वक्री गति के दिनों की कुल अवधि: 20 दिन


बुध के वक्री होने का प्रभाव: बुध के वक्री होने पर इसके प्रभाव को लेकर ज्योतिषाचार्यों में कई प्रकार के मत हैं. बुध शुभ  ग्रह वक्री हो तो अधिकार और शक्ति को बढाते है. तथा अशुभ ग्रह वक्री होकर चिन्ता , व्यथा बेकार की यात्रा देते है. बुध एक शुभ गह हैं.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.