Budhaditya Yog: ग्रहों के गोचर और युति से कई योग बनते हैं, जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. बात करें बुधादित्य योग (Budhaditya Rajyog) की तो इसे ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में बहुत ही शुभ योग माना जाता है. इस राजयोग का निर्माण सूर्य और बुध की युति ( Sun-Mercury Conjunction) से होता है. यानी जब सूर्य और बुध किसी राशि में एक साथ आ जाते हैं तब उस राशि में बुधादित्य योग बनाता है.
ज्योतिष (Astrology) में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य पिता, सुख-समृद्धि, आरोग्य, मान-प्रतिष्ठा आदि के कारक कहलाते हैं. वहीं ग्रहों के राजकुमार बुध वाणी, संचार, व्यापार और बुद्धि आदि के कारक हैं. ऐसे में जब इन दोनों ग्रहों की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा तो कई राशियों (Zodiac Signs) की किस्मत चमक जाएगी.
सिंह राशि में बनेगा बुधादित्य योग (Budhaditya Yog in Loe)
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) से पहले सूर्य और बुध ग्रह की युति सिंह राशि (Singh) में होगी. इस समय बुध ग्रह सिंह राशि में अस्त (Budh Ast) अवस्था में हैं और 22 अगस्त तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं 16 अगस्त 2024 को सूर्य गोचर (Surya Gochar 2024) कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस तरह सिंह राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगी, जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. आइये जानते हैं किन राशियों को इस पावरफुल योग से मिलेगा शुभ फल.
बुधादित्य योग से इन राशियों को लाभ (Budhaditya Yoga Benefits)
मेष राशि (Aries): आपके लिए बुधादित्य योग शुभ फलदायी साबित होगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में मेष राशि वालों को सफलता मिलेगी और चहुंओर से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. धन आगमन के नए-नए मार्ग प्रशस्त होंगे. साथ ही धन निवेश के लिए भी समय शुभ रहेगा. इस दौरान आपको सूर्य देव, बुध देव के साथ ही मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.
सिंह राशि (Leo): बुधादित्य राजयोग आपकी राशि में ही बनेगा. ऐसे में इस योग का शुभ फल सिंह वालों को भी होगा. वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां दूर होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. खासकर कारोबारियों के लिए समय लाभप्रद रहेगा. नया कार्य शुरु करने या बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए समय उत्तम है.
तुला राशि (Libra): तुला राशि वालों को बुधादित्य योग से धन का लाभ होगा. इस दौरान आप पैसा कमाने के साथ ही संचय भी करेंगे, जो भविष्य में आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और तरक्की के योग बनेंगे. पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिल सकता है. शिक्षा-क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दीवार में ठोक दें कील, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा और भरे रहेंगे भंडार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.