Budhaditya Yoga, Budh Gochar 2022: ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह 2 जुलाई 2022 को मिथुन राशि में प्रवेश (Budh Gochar 2022) कर चुके हैं. वहां ग्रहों के राजा सूर्य देव पहले से विराजमान थे. ऐसे में मिथुन राशि में बुध-सूर्य की युति (Budh-Surya Yuti) का निर्माण हुआ है. बुध-सूर्य की इस युति को ज्योतिष में बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) कहा जाता है. ज्योतिष के मुताबिक़ बुधादित्य योग बहुत ही शुभ और अति लाभकारी होता है. सूर्य देव (Surya Dev), बुध देव के साथ 15 जुलाई तक मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे. तब तक यह बुधादित्‍य योग सभी राशि वालों पर प्रभावी असर डालता रहेगा. बुधादित्य महायोग के प्रभाव से इन राशियों के जातकों की किस्मत खुल जायेगी. इनके हर सपने पूरे होंगे. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.


इन राशियों पर है शुभ प्रभाव


मिथुन राशि


मिथुन राशियों के जातकों के लिए बुधादित्य योग वरदान साबित होगा. इन पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. मां की कृपा से इन्हें धन की प्राप्ति होगी. इन जातकों को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. नई गाड़ी या नया घर खरीदने का इनका सपना पूरा हो सकता है.


कन्या राशि


बुध-सूर्य की युति कन्या राशि वालों के लिए शुभ लाभ दायक होगी. मां लक्ष्मी की कृपा से इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इन्हें कोई धन अचानक प्राप्त हो सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. घर परिवार में समय अच्छे ढंग से व्यतीत होगा. इस दौरान समय इनके पक्ष में रहेगा.


तुला राशि


इस राशि के जातकों के लिए यह समय कई तरह का शुभ लाभ लेकर आया है. आधुनिक सुख सुविधाएं प्राप्त होंगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कोई बड़ी सफलता मिलने का योग है. संपत्ति से संबंधित विवाद हल होगा. नए काम में सफलता मिलेगी.


धनु राशि


बुधादित्य योग इन राशि के लोगों के लिए शुभ समय लेकर आया है. यह योग इन लोगों को धन लाभ कराएगा. नौकरी में बड़ी सफलता मिलने के योग बने हैं. इससे इनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.