Wednesday Remedy: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है. भगवान गणेश जी (Lord Ganesh Ji) का किसी भी पूजन व शुभ कार्य में विशेष महत्व है. मान्यता है कि गणेश जी के बिना कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होता और इसलिए सबसे पहले उनकी पूजा की जाती है. बुधवार के दिन गणपति जी का व्रत रखने के साथ विधि-विधान से पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करता है बप्पा उसके सभी कष्ट हर लेते लेते हैं और उसकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. इसके अलावा आज के दिन यदि कुछ ज्योतिष उपाय (Astrological Remedies) किए जाएं, तो बिजनेस से लेकर नौकरी में काफी सफलता मिलती है. सिर्फ इतना ही नहीं धन-दौलत में भी वृद्धि होती है. चलिए जानते हैं कि बुधवार के दिन मतलब आज कौन से उपाय करना शुभ होता है.


बुधवार के उपाय 


1- बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से गणपति के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी, जिससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी.


2- आज के दिन गणपति जी की पूजा के समय 21 दुर्वा जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं. 


3- बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं. इससे आर्थिक उन्नति के साथ भगवान की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलेगा.


4- बुधवार के दिन मां दुर्गा की आराधना करें. इसके अलावा नियमित रूप से 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे' मंत्र का जाप 108 बार जरूर करें.बुध दोष से मुक्ति मिलेगी.


5- आज के दिन भगवान श्री गणेश के मस्तक में सिंदूर लगाएं फिर इसके बाद अपने माथे में लगाएं. इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी.


6- बुधवार के दिन कनिष्ठा उंगली में पन्ना धारण करें. ऐसा करने से अगर कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है,तो वह मजबूत होगी. इसे धारण करने से पहले ज्योतिष से जरूर सलाह लें.


7- बुधवार के दिन ऊँ गं गणपतये नम:’, या श्री गणेशाय नम:’ इस मंत्र का जाप अवश्य करें.इससे आपके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होंगे.


8-अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग या फिर हरे रंग के वस्त्र का दान करें,इससे आपको लाभ मिलेगा.
 


ये भी पढ़ें :- Ganesh Pujan Mistakes: गणेश जी की पूजा में ना चढ़ाएं ये चीजें, नहीं मिलता है पूजा का फल


Ganesh Chaturthi 2022: 31 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानिए- पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.