Budhwar Upay: बुधवार का दिन है विशेष, आज करें गणेश जी की ये सरल उपाय, समस्याएं होंगी दूर
Budhwar Upay: बुधवार के दिन करें गणेश जी के ये उपाय, इन सरल उपाय से आपका जीवन संवर जाएगा और आपकी सभी दिक्कतें खत्म हो जाएगी. साथ ही बुधवार के दिन करें गणेश जी की आरती.
![Budhwar Upay: बुधवार का दिन है विशेष, आज करें गणेश जी की ये सरल उपाय, समस्याएं होंगी दूर budhwar ke upay today lord Ganesh ji puja your life easy do these remedy on Wednesday Ganesh ji aarti Budhwar Upay: बुधवार का दिन है विशेष, आज करें गणेश जी की ये सरल उपाय, समस्याएं होंगी दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/e8728a3ab78e2fe08f1b1dd85d69c5801687862034785660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budhwar Upay: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. ऐसा माना जाता है बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से सभी कष्टों का अंत होता है. गणेश जी बुद्धि और ज्ञान के देवता है. हर काम शुरु होने या करना से पहले हम गणेश जी को नमन करते हैं. बुधवार का दिन विशेष रुप से गणपति को समर्पित है. आइये जानते हैं बुधवार के दिन करें कौन से उपाय.
बुधवार के उपाय
- बुधवार के दिन भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर लगाकर तिलक करें.
- इसके बाद अपने माथे पर भी तिलक लगाएं, इससे आपके तरक्की तय हैं.
- अगर आप मानसिक शांति चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते जरुर अर्पित करें.
- मानसिक तनाव से परेशानी आपकी कम होगी और आप प्रसन्न रहेंगे.
- गणेश जी पूजा करने से आपकी बुद्धि तेज और तीव्र रहती है और आपका ज्ञान भी बढ़ता है.
- बुधवार के गाय माता को घास खिलाना बेहद फायदेमंद बताया गया है.
छात्रों के लिए बुधवार का उपाय
छात्र अगर अपनी पढ़ाई में अव्वल आना चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेश जी के इन मंत्रों का जाप करने से आपको निश्चित ही सफलता हासिल होगी, साथ ही आपकी बुद्धि भी विकसित होगी और ज्ञान की प्राप्ति होगी.
ॐ गं गणपतये नमः
हरे मूंग करें दान
बुधवार को हरे रंग का बड़ा महत्व है. इस दिन हरा रंग पहननेऔ और हरे मूंग की दाल का दान करने से चल रही समस्याओं का अंत होता है, और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन गणेश जी की आरती करने का भी विशेष महत्व है. इस दिन गणेश जी की आरती करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. आइये पढ़ते हैं गणेश जी की आरती.
गणेश जी की आरती (Ganesh Ji Ki Aarti)
Chanakya Niti: गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें, जीवन में असफलता छू भी नहीं पाएगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)