Budhwar: बुधवार के दिन कभी न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
Budhwar: बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन भक्त व्रत रखकर पूजा करते हैं. शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिसे बुधवार के दिन नहीं करना चाहिए.
![Budhwar: बुधवार के दिन कभी न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने Budhwar never do these things on Wednesday otherwise face problem Budhwar: बुधवार के दिन कभी न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/a6a72d1e5032d36e789d27cf86be177d1690313316878466_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budhwar Niyam: बुध ग्रह के नाम पर बुधवार का दिन पड़ा है. हिंदू धर्म में यह दिन विघ्नहर्ता और प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा-व्रत के लिए समर्पित है. बुधवार के दिन किए पूजा-व्रत से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी संकटों को दूर करते हैं. वहीं बुधवार के दिन पूजा आदि करने से कुंडली में बुध ग्रह भी मजबूत होते हैं.
खुशहाल जीवन के लिए, वैवाहिक जीवन, नौकरी में तरक्की और प्रमोशन आदि के लिए शास्त्रों में बुधवार के दिन किए जाने वाले कई उपायों के बारे में बताया गया है. इसी के साथ कुछ ऐसे कामों के बारे में भी बताया गया है, जिसे बुधवार के दिन करने से बचना चाहिए. बुधवार के दिन इन कामों को करने से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और ये दरिद्रता का कारण भी बनते हैं.
बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम
- उधारी लेन-देन से बचें: बुधवार के दिन रुपये-पैसे से जुड़ा किसी भी तरह का लेन-देन करने से बचें. कहा जाता है कि, अगर आप किसी को उधार पैसा देते हैं तो पैसा वापस मिलने में परेशानी होती है या पैसा वापस नहीं भी मिलता है. वहीं इस दिन किसी से उधारी लिए हुए पैसे चुकाने में भी समस्या होती है. बुधवार के दिन उधारी लेन-देन करने से आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस दिन पैसों से जुड़े लेन-देन से दूर रहें.
- कटु वचन न कहें: बुधवार का दिन भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित है. बुध ग्रह बुद्धि और वाणी के कारक हैं. इसलिए इस दिन कटु वचन या अपशब्दों का प्रयोग न करें और अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें. वरना आपके जीवन पर बुध का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है.
- इस दिशा में न करें यात्रा: बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. बुधवार के दिन इस दिशा की यात्रा को अशुभ माना जाता है. अगर बहुत जरूरी हो तो आप आप विशेष सावधानियों के साथ ही इस दिशा की यात्रा करें.
- इस रंग के कपड़े न पहनें: बुधवार के दिन व्यक्ति को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. मान्यता है कि, इस दिन काले कपड़े पहनने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती है और पति-पत्नी के बीच तनाव की स्थिति पैदा होती है.
ये भी पढ़ें: Hairstyle Based on Zodiac: हेयर स्टाइल बनाएंगे आपको भाग्यशाली, जानें राशि के अनुसार अपना लकी हेयर स्टाइल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)