Budhwar Ke Upay: श्री गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं.उनका ध्यान करने मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. यही वजह है कि कोई भी मांगलिक कार्य शुरू करने से पहले गणेश भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है. इस दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. मान्यता है कि बुधवार के दिन किए गए उपायों से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के दिन कौन से उपाय करने से घर धन-धान्य से भर जाता है. 


बुधवार के दिन करें ये उपाय



  • बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से गणपति के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी. इसके अलावा बुधवार के दिन गणपति को मोदक का भोग भी जरूर लगाना चाहिए.

  • किसी तरह की आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो बुधवार के दिन भगवान गणेश को 21 या 42 जावित्री अर्पित करें. इससे आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है. बुधवार के दिन साबुत मूंग उबालकर उसमें घी और चीनी मिलाकर गाय को खिलाने से कर्ज से जल्द छुटकारा मिलता है.

  • बुधवार के दिन मंदिर में जाकर भगवान गणेश को दूर्वा और लड्डू चढ़ाने से गणपति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. बुधवार के दिन सूर्योदय से पहले 2 मुट्ठी मूंग लेकर अपने ऊपर घुमाकर अपनी मनोकामना कहते हुए इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी.

  • बुधवार के दिन गणपति की पूजा के बाद किन्नर को कुछ धन दान करें और उनसे कुछ पैसे आशीर्वाद के रूप में ले लें. अब इन पैसों को पूजा वाले स्थान पर रखकर धूप-दीप दिखाएं. कुछ ही दिनों में आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी.

  • बुधवार के दिन भगवान गणेश का अथर्वशीर्ष का पाठ करने से भी गणपति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं.

  • इस दिन पूजा के बाद भगवान श्री गणेश के मस्तक में सिंदूर लगाएं फिर इसके बाद इसे अपने माथे में लगाएं. ऐसा करने से आपको हर काम में सफलता मिलेगी.


ये भी पढ़ें


नया साल शुरू होने से पहले घर के बाथरूम से हटा दें ये चीजें, दूर होंगी कंगाली


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.