Astro Remedies: श्री गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं.उनका ध्यान करने मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है. आज के दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. मान्यता है कि बुधवार के दिन किए गए उपायों से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं. बुधवार के दिन किए गए उपायों से रोग और दरिद्रता दूर होती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.


बुधवार के आसान उपाय



  1. सुबह उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर गणेश जी की पूजा करें. गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठें अर्पित करने से विशेष लाभ होता है. किसी काम में बार-बार असफलता मिलती है तो बुधवार से श्रीगणेश के मंत्र का जाप शुरु कर दें.

  2. बुधवार के दिन श्री गणेश की विधिवत पूजा करने के बाद उन्हें गुड़ और घी का भोग लगाएं. कुछ देर के बाद ये भोग गाय को खिला दें, इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है. घर में गणेश जी की सफेद रंग की प्रतिमा स्थापित करना बहुत शुभ माना जाता है. 

  3. बुधवार के दिन गणपति को मोदक का प्रसाद चढ़ाने और ग्रहण करने से घर में शांति बनी रहती है और सुख-समृद्धि आती है. आज के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से बुद्धि तेज होती है और ग्रह-कलह का भी नाश होता है. 

  4. गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाना चाहिए.दरिद्रता और संकट दूर हो जाते हैं और घर में खुशहाली आती है. बुधवार को जरूरतमंदों को हरी मूंग का दान करने से संबंधों में आई खटास दूर होती है.

  5. अगर आपका राहु कमजोर है तो बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन वह नारियल गणेश जी के मंदिर में जाकर चढ़ा दें. इसके साथ ही विघ्नहर्ता गणेश स्रोत का पाठ भी करें. इससे राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है.


Feng Shui Tips: घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाती हैं फेंगशुई की ये 5 चीजें


Swapna Shastra: सपने में हो गणपति के दर्शन तो मिलते हैं ये शुभ संकेत, स्वप्न शास्त्र से जानें मतलब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.