Budhwar Upay: करियर और कारोबार में चाहिए तरक्की तो बुधवार के दिन कर लें ये काम
Budhwar Upay: बुधवार का दिन गणपति की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
Budhwar Ke Upay: सभी देवताओं में गणेश जी सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं. उनके ध्यान मात्र से ही जीवन की सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. कोई भी मांगलिक कार्य शुरू करने से पहले गणेश भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है. इस दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. माना जाता है कि बुधवार के दिन किए गए उपायों से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और करियर-कारोबार में तरक्की दिलाते हैं.
बुधवार के उपाय (Wednesday Remedies)
- बुधवार के दिन सुबह-सुबह मंदिर में जाकर गणेश जी के दर्शन करने चाहिए. श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं और गाय को हरी घास खिलाएं. बुधवार के दिन गणपति को लाल सिंदूर चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे करियर में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.
बुधवार के दिन मंदिर में जाकर गणेश भगवान को गुड़ का भोग लगाने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन हरी मूंग की दाल का दान करने बुध की स्थिति मजबूत होती है और व्यापार में तरक्की होती है.- बुधवार के दिन ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं. इस पाठ को करने से जीवन से सारी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.
- हर बुधवार के दिन भगवान गणेश को शमी पत्ता और दुर्वा अर्पित करने से विशेष लाभ मिलता है. 21 दूर्वा की एक गांठ बनाकर उसे गणेशजी अर्पित करने से वो शीघ्र प्रसन्न होते हैं. इस उपाय को करने से तरक्की के रास्ते जल्द खुलते हैं.
- बुधवार के दिन गाय को हरी घास या पालक खिलाने से ग्रह दोष की पीड़ा दूर होती है. गाय को हरी घास खिलाने से करियर में तरक्की के नए रास्ते मिलते हैं.
- गणपति का मुख्य मंत्र 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप करने से जीवन के तमाम विघ्न समाप्त होते हैं. बुधवार के दिन षडाक्षर विशिष्ट मंत्र 'वक्रतुण्डाय हुं' का जाप करना भी बेहद लाभकारी होता है. इस मंत्र का जाप करने से काम में आने वाली सारी रुकावटें दूर होती है.
- गणपति के मंत्र 'ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा' का जाप करने से नौकरी-व्यापार से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें
जिन लोगों का ये ग्रह होता है खराब, उन्हे ऑफिस में सुननी पड़ती हैं आलोचना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.