Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. गणपति सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं. उनका ध्यान करने मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. आज के दिन पूरे विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं. आज के दिन कुछ खास उपाय करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है. 


आज के दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. बुधवार के दिन किए गए उपायों से रोग और दरिद्रता दूर होती है. बुधवार से जुड़े कुछ खास नियम होते हैं. इस दिन की गलियां आप पर भारी पड़ सकती हैं. जानते हैं कि इस दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.


बुधवार के दिन ना करें ये काम




  • बुधवार के दिन रुपए-पैसों से जुड़े मामलों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इस दिन किसी भी तरह के आर्थिक लेन-देन से बचना चाहिए. माना जाता है कि बुधवार के दिन किसी को उधार देने या लेने से जीवन भर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

  • बुधवार का दिन बुध ग्रह का दिन भी होता है. बुध को बुद्धि और वाणी का कारक माना गया है. बुधवार के दिन अपने वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश करनी चाहिए वरना ये आपको आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है.

  • बुधवार के दिन कहीं दूर यात्रा पर जाने से बचना चाहिए. अगर जाना जरूरी हो तो यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करने से बचें. ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन इस दिशा में यात्रा करना बहुत अशुभ माना जाता है.

  • इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से रिश्तों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसकी वजह से पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ता है.

  • बुधवार के दिन न तो नए जूते और कपड़े नहीं खरीदने चाहिए और ना ही पहनना चाहिए. बुधवार का दिन कपड़ों और जूतों की खरीदारी के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इससे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. 

  • महिलाओं का सम्मान हमेशा करना चाहिए लेकिन बुधवार के दिन इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए. माना जाता है इस दिन किसी कन्या का अपमान करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिससे घर में कभी बरकत नहीं होती है.

  • हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से है. इसलिए बुधवार के दिन हरे रंग से जुड़ी कोई भी चीज जैसे हरी मिर्च, हरी मूंग, हरा धनिया जैसी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. इससे कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर हो सकती है. वहीं, बुधवार के दिन इन चीजों का दान करना बहुत अच्छा माना जाता है.


ये भी पढ़ें


जिंदगी बदल देती हैं ये छोटी-छोटी बातें, सफलता के लिए हैं बेहद जरूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.