Hyundai की इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ये रही लिस्ट
Hyundai अपनी एंट्री लेवल कार Santro के साथ Grand i10, Elite i20 समेत कई कारों पर अगस्त में 20 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
लॉकडाउन में सबसे ज्यादा इफेक्ट ऑटो सेक्टर पर पड़ा है. बाजार बंद होने से ऑटोमोबाइल कंपनियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा. पर अब धीरे-धीरे कंपनियां वापसी कर रही है और कस्टमर्स को लुभाने के लिए कई ऑफर की पेशकश कर रही है. फोर व्हीलर बनाने वाली कंपनी हुंडई ने ऐसे ही एक शानदार ऑफर पेश किया है.
Hyundai अपनी Hyundai Grand i10,Hyundai Grand i10 NIOS, Hyundai Aura, Hyundai Elite i20, Hyundai Santro, Hyundai Elantra और पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Hyundai Santro
सबसे पहले बात करते हैं हुंडई की एंट्री लेवल कार Santro की तो बता दें कि इस पर कंपनी 45000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर को 15,000 के कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया गया है. कस्टमर्स 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट डिस्काउंट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसके अलावा छोटी कार के अन्य वेरिएंट पर 10,000 रुपये की एडिशनल कैश डिस्काउंट मिल रहा है.
Hyundai Grand i10
Grand i10 पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है ये पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स के लिे है. इसमें 40,000 रुपये का कैश, 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज कर कस्टमर्स 15,000 रुपये की छट और पा सकते हैं.
Hyundai Grand i10 NIOS हुंडई की ग्रैंड i10 Nios को 25,000 तक के फायदे के साथ खरीदा जा सकता है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
Hyundai Aura Hyundai Aura के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 20,000 तक छूट मिल रही है, जिसमें 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है.
Hyundai Elite i20 इसके अलावा Hyundai Elite i20 पर 35 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. फिलहाल यह प्रीमियम कार 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.
Hyundai Elantra Hyundai Elantra पर 30 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं. वो भी केवल एक्सचेंज बोनस पर. इसके अलावा इस कार पर कोई ऐफर नहीं मिल रहा है.
I20 प्रीमियम हैचबैक पर कस्टमर्स 35,000 तक फायदा उठा सकते हैं. इनमें 15,000 को कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. ये ऑफर स्पोर्ट्ज और एस्टा वेरिएंट पर ही है.
जुलाई में इन 10 कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, पहले नंबर पर रही मारुति सुजुकी की ऑल्टो