Evil Eye: घर को बुरी नजर से बचाने के लिए क्या करना चाहिए
Evil Eye: ऊर्जाएं दो तरह की होती हैं सकारात्मक और नकारात्मक. घर को जब बुरी नजर लग जाती है तो हंसता-खेलता परिवार भी बर्बाद हो जाता है. ज्योतिष में बुरी नजर को दूर करने के उपाय बताए गए हैं.
Buri Nazar Ke Upay: घर को कई कारणों से बुरी नजर (Evil Eye) लगती है. घर का कोई व्यक्ति जब तरक्की करता है, व्यापार में सफलता होती है, नौकरी में प्रमोशन होता है, घर का निर्माण कराया जाता है, नई प्रॉपर्टी खरीदी जाती है या घर पर नए-नए सामान आते हैं तो बाहरी लोगों की बुरी नजर लग जाती है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार लोगों की यही बुरी नजर, नजर दोष (Nagar Dosh) का कारण बनती है. घर को बुरी नजर लग जाने से अचानक सारे काम बिगड़ने लगते हैं, परिवार के लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है, गृह-क्लेश होने लगते हैं और काम में बाधा आने लगती है. ये सारी चीजें घर पर नकारात्मक ऊर्जा के संकेत हैं.
लेकिन ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जोकि बुरी नजर दोष को दूर करने के लिए काफी कारगर माने जाते हैं. अगर आपको भी घर पर नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हो या फिर परिवार में अशांति का माहौल हो तो इन उपायों को कर सकते हैं.
बुरी नजर दोष के उपाय (Evil Eye Remedies)
- घर को बुरी नजर से बचाने के लिए घर के बाहर नींबू-मिर्ची का गुच्छा लगाएं. आप शनिवार के दिन एक नींबू में 5 या 7 मिर्ची बांधकर घर के बाहर दरवाजे में लटका दें. हर शनिवार को नया नींबू-मिर्च लगाएं और पुराने नींबू-मिर्च को फेंक दें. ऐसा करने से भी बुरी नजर का दोष दूर हो जाता है.
- घरों में पोछा तो लगाया ही जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. हफ्ते में 2-3 बार नमक पानी का पोछा लगा सकते हैं. लेकिन इस बार का ध्यान रखें कि मंगलवार, गुरुवार और रविवार के दिन नमक पानी का पोछा नहीं लगाना चाहिए.
- अगर आपको घर पर नकारात्मक ऊर्जा का आभास हो तो समय-समय पर पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. साथ ही घर पर धूप-लोबान आदि का धुंआ करें. ऐसा करने से भी नकारात्मकता दूर होती है.
-
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार घर पर लौंग कपूर जलाने, तेजपत्ता जलाने या गाय के गोबर का उपला जलाने से भी नकारात्मकता दूर होती है और वातावरण शुद्ध होता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: किसी के घर से न लाएं ये तीन चीजें, सब कुछ हो जाएगा बर्बाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.