Nazar Dosh Ke Upay: बुरी नज़र से बचना है, तो इन उपायों को अपनाएं और बुरी नज़र को दूर भगाएं
Buri Nazar Totke: बुरी नज़र से बचना है तो पंचमुखी या हनुमान जी का लॉकेट धारण करना चाहिए. जानिए ऐसे ही दूसरे टोटके..
Nazar Dosh Ke Upay: बुरी नजर लगने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका दुष्प्रभाव सिर्फ व्यक्ति पर ही नहीं बल्कि जीवन से जुड़ी तमाम चीजों पर पड़ता है. इसलिए इससे बचने के लिए लोग अपनी गाड़ी, मकान आदि पर नजरबट्टू लगाते हैं. बुरी नजर को उतारने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. इसलिए अगर आपको भी लगता है कि आपके खुशहाल जीवन में किसी की बुरी नज़र लगी है तो इन उपायों को अपनाकर दूर करें.
बुरी नजर के लक्षण
- बुरी नजर लगने से व्यक्ति को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी का अनुभव होता है.
- हर समय व्यक्ति के सिर में दर्द बना रहता है.
- हर समय घबराहट का अनुभव होता है.
- घर के लोगों में आपसी कलह और क्लेश बढ़ता जाता है.बीमारियों में धन खर्च होता जाता है.
- परिवार के बच्चे आपस मे लड़ते झगड़ते ही रहते है उनमें प्यार नही रह पाता है.
- बुरी नजर के कारण व्यक्ति को जीवन के सभी क्षेत्रों में निराशा झेलनी पड़ती है.
- बुरी नजर के कारण व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.
बुरी नजर दूर करने के उपाय
- एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल लेकर नजर लगे व्यक्ति के सिर पर से 11 बार उतारें. इसके बाद उस पानी को किसी पेड़ के नीचे या फिर गमले में डाल दें. इस उपाय से नजर दोष दूर होता है.
- शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर उनके कंधे पर से सिंदूर लेकर माथे पर लगाने से बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है.
- काले धागे को हाथ में धारण करने से बुरी नजर से छुटकारा पाया जा सकता है.
- हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का नित्य जाप करने से भी नजर दोष से बचा जा सकता है.
- बुरी नज़र से बचना है तो पंचमुखी या हनुमान जी का लॉकेट धारण करना चाहिए.
- अगर बच्चे को नजर लग गई है तो उसे नमक, राई के दाने, पीली सरसों, मिर्च, पुरानी झाडू का एक टुकड़ा लेकर उसके ऊपर से आठ बार उतार कर आग में जला दें. यदि जलाने पर मिर्च की धांस नहीं आती है तो समझ लीजिए कि उसकी नजर उतर गई.
ये भी पढ़ें :-
Vastu Tips for Couples: रिश्तों में दूरियां करनी है खत्म, तो घर में लगाएं इन फूलों को
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.