अगर आप कर्ज के बोझ तले दबते ही जा रहे हैं, आपके घर की आर्थिक स्थिति डगमगा चुकी है, हज़ारों कमाने के बाद भी आपके घर में बरकत नहीं हो रही है तो आप वास्तु शास्त्र(Vastu Shastra) में बताए गए कुछ विशेष उपाय आज़मा सकते हैं जिससे न केवल आपके जीवन में पैसों से संबंधित परेशानियां दूर होंगी बल्कि और भी कई तरह की समस्याओं से आपको छुटकारा मिल जाएगा.

वास्तु में कुछ ऐसे उपाय बताए गए जिन्हें आपको शाम के समय अपनाना चाहिए. उन उपायों को अमल में लाकर आप कर्ज के बोझ से मुक्ति पा सकते हैं, आइए बताते हैं कौन से हैं वो उपाय.

शाम के समय करें ये वास्तु उपाय


शाम के समय झाडू लगाने से परहेज़


ये बात वैसे भी बड़े बुजुर्ग बताते रहे हैं कि शाम के समय घर में भूलकर भी झाडू नहीं लगानी चाहिए. क्योंकि इससे घर में दरिद्रता का वास होता है और कर्ज के बोझ तले परिवार दबता ही चला जाता है. वहीं किसी वजह से शाम के समय झा़डू लगाने भी पड़े तो भी आप घर से कूड़ा बाहर ना निकालें बल्कि इक्ठ्ठा कर घर में ही रखें, उसे सुबह बाहर फेंके.

संध्याकाल में ना सोएं


वास्तु शास्त्र में शाम के वक्त सोने की मनाही है. कहा जाता है दो पहर मिलने के दौरान सोना बिल्कुल भी ठीक नहीं होता. इससे मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं और व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता चला जाता है. 

तुलसी के पत्तों का ना तोड़ें


तुलसी के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं जिनका सेवन करने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. लेकिन रविवार के दिन और शाम के समय तुलसी के पत्तों को भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए. क्योंकि इसका असर आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. 

पैसे ना दें उधार


यूं तो ज़रुरत बताकर नहीं आती. कभी भी किसी भी वक्त मनुष्य को पैसों की ज़रुरत पड़ सकती है. लेकिन जितना संभव हो सके उतना शाम के वक्त किसी को भी पैसे उधार में ना दें और ना ही लें. क्योंकि ऐसा होने से व्यक्ति खुद ही कर्जदार होता चला जाता है.

इन बातों का ध्यान रखा जाए तो आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं और कर्ज के बोझ से मुक्ति पाई जा सकती है. इसके अलावा आप अपनी आर्थिक स्थिति को और भी मजबूत कर सकते हैं,