(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Grahan 2024 Date: साल 2024 में कब-कब लगेगें ग्रहण, अभी से नोट करके रख लें सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की डेट
Grahan 2024 Date: साल 2023 के सभी ग्रहण लग चुके हैं, कल साल का आखिरी ग्रहण लगा था, अब ग्रहण नए साल 2024 में लगेगा, जानते हैं 2024 में लगने वाले ग्रहण की लिस्ट.
Grahan 2024 Date: साल का आखिरी ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 के दिन लगा था. ये साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण था. अब इसके बाद ग्रहण साल 2024 में लगेंगे. आइये जानते हैं 2024 में कब-कब लगेंगे ग्रहण. साल का आखिरी ग्रहण कल 28 अक्टूबर के दिन यानि कल शरद पूर्ण के दिन लगा. चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन लगता है. चांद पर धरती की छाया पड़ती है, तो चंद्र ग्रहण होता है. चंद्र ग्रहण के दिन सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में होते हैं. इस कारण पृथ्वी की छाया चंद्रमा को अस्पष्ट कर देती है.
ये ग्रहण रात 1.05 मिनट से शुरु हुआ और 2.24 मिनट तक चला. हिंदू धर्म में ग्रहण का बहुत महत्व हैं. ग्रहण को कभी भी हमें नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. इस दिन बहुत सी बातों की सावधानी बरतनी चाहिए. ग्रहण से 9 घंटे पहले से सूतक काल शुरु हो जाता है. सूतक काल में मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इस दौरान पूजा-पाठ करना निषेध होता है. आइये जानते हैं साल 2024 में कब-कब लगेंगे ग्रहण.
साल 2024 के ग्रहण की लिस्ट (Eclipse List 2024)
- साल 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च सोमवार के दिन लगेगा. इन दिन पूर्णिमा की तिथि होगी.
- साल 2024 का दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा. ये ग्रहण चंद्र ग्रहण के मात्र 14 दिन के बाद लगेगा. ये साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण होगा. साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को सोमवार के दिन लगेगा.
- साल 2024 का तीसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. यह एक आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा.
- साल 2024 का चौथा और आखिरी ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा. 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण और ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा. ये ग्रहण चंद्र ग्रहण से मात्र 14 दिन के बाद लगेगा.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023: आज लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, क्या इसे नंगी आंखों से देखना चाहिए या नहीं?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.