Vastu Ke Anusar Calander Kahan lagayen: हर घर में कम से कम एक कैलेंडर तो होता ही है, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जो कैलेंडर आपने घर पर लगाएं हैं वो किस दिशा में लगा है? वास्तु के अनुसार नए कैलेंडर को लगाने के लिए दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इससे सुख समृद्धि का प्रवेश होता है. सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप पुराने कैलेंडर को घर से नहीं हटाते हैं और रखें रहते हैं तो घर के सदस्यों के प्रगति मार्ग में कई रुकावटें आती हैं. आइए जानते हैं कि कैलेंडर लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखें.


इस तरह से लगाएं कैलेंडर



  • कभी भी मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है. सिर्फ इतना ही नहीं तेज हवा चलने से कैलेंडर पेज उलट जाते हैं, जो अच्छा नहीं माना जाता है.

  • पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाना और रखना जीवन में प्रगति लाता है. इस दिशा में उगते सूरज, भगवान आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर लगाएं, जो लाल या गुलाबी रंग का हो.

  • उत्तर दिशा में नदी,समुद्र, झरने, विवाह आदि की तस्वीरों वाला ऐसा कैलेंडर लगाना चाहिए, जिसमें हरे और सफेद रंग का इस्तेमाल अधिक किया गया हो.

  • कैलेंडर हमेशा उत्तर,पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाएं.पर इस बात का ध्यान रखें कि कैलेंडर हिंसक जानवरों, दुःखी चेहरों की तस्वीरों वाला ना हो, क्योंकि इस प्रकार की तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं.

  • दक्षिण ठहराव की दिशा होती है इसलिए यहां समय सूचक वस्तुओं को नहीं रखा जाता. इससे घर के सदस्यों की तरक्की के अवसर रुकते हैं और घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर भी पड़ता है.

  • पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की ओर हो, उस कोने पर कैलेंडर लगाना चाहिए.पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से कार्यों में तेजी आती हैं और कार्यक्षमता भी बढ़ती है.  

  • कैलेंडर में अगर संतों, महापुरुषों तथा भगवान के चित्र होते हैं तो ये और अधिक शुभ माने जाते हैं.

  • घर के किसी भी दरवाजे पर आगे या पीछे की ओर कैलेंडर ना लगाएं, क्योंकि ऐसा करना परिजनों की आयु के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.

  • कभी भी नए कैलेंडर को पुराने कैलेंडर के ऊपर नहीं लगाएं ऐसा करने से घर में नकारात्मकता का संचार होता है.


ये भी पढ़ें :-Cloth According To Zodiac: सफलता प्राप्ति के लिए राशि के अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े 


Tips For Graha Dosh: खराब ग्रह दशा से होती हैं दुर्घटनाएं, इन उपायों से करें दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.