Calendar September 2021, Calendar October 2021:  पंचांग के अनुसार 21 सितंबर 2021 को आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि है. इस तिथि से ही आश्विन मास आरंभ हो रहा है. बीते 20 सितंबर को भाद्रपद मास का पूर्णिमा की तिथि पर समापन हो गया है. 


हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद मास के बाद आश्विन मास आरंभ होता है. आश्विन मास को हिंदू कैलेंडर का सातवां महीना माना गया है. आश्विन मास को धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. पंचांग के अनुसार आश्विन मास का समापन 20 अक्टूबर 2021 को होगा. इस माह में कौन-कौन से व्रत और पर्व हैं आइए जानते हैं-


पितृ पक्ष (Pitru Paksha)- मान्यता के अनुसार भाद्रपद मास की पूर्णिमा से ही पितृ पक्ष का आरंभ माना जाता है. लेकिन इसकी विधिवत शुरूआत आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मानी जाती है. 21 सितंबर 2021, मंगलवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, इस दिन चंद्रमा का गोचर मीन राशि में है.


संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi)- पंचांग के अनुसार 24 सितंबर 2021 को चतुर्थी की तिथि है. इस दिन को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. 


इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2021)- 02 अक्टूबर 2021 को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की पहली एकादशी है. इस एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी कहा जाता है. एकादशी का व्रत सभी व्रतों में विशेष माना गया है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की विशेष आराधना और उपासना की जाती है. एकादशी व्रत का पारण द्वादशी की तिथि को किया जाता है.


सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat)- शिव भक्तों को प्रदोष व्रत का इंतजार रहता है. आश्विन मास में प्रदोष व्रत 04 अक्टूबर 2021 को रखा जाएगा. इस दिन पंचांग के अनुसार आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. इसी दिन प्रदोष व्रत है. इस बार त्रयोदशी की तिथि सोमवार को पड़ रही है, इसलिए इस बार सोम प्रदोष व्रत की स्थिति बन रही है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है.


मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2021)- 05 अक्टूबर 2021 को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि है. इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती और संपूर्ण शिव परिवार की विशेष पूजा की जाती है. 


सर्वपितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya 2021)- अश्विन मास के कृष्ण पक्ष का आखिरी दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन पितृ पक्ष का आखिरी दिन है. इसे सर्व पितृ अमावस्या भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसासर 06 अक्टूबर 2021 अमावस्या की तिथि है. 


यह भी पढ़ें:
Lakshmi Pujan 2021: दिवाली पर कब है लक्ष्मी पूजन, जानें तिथि, डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त


Mercury Transit 2021: 22 सितंबर को बुध का तुला राशि में गोचर, इन राशियों को जॉब और बिजनेस में हो सकता है नुकसान, जानें राशिफल


Shani Dev: शनि देव 22 दिन बाद होने वाले है 'वक्री' से 'मार्गी', इन राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां


आर्थिक राशिफल 21 सितंबर 2021: वृष, मकर और धनु राशि वाले लेन-देन में बरतें सावधानी, 12 राशियों का जानें राशिफल


Pitru Paksha 2021: पितृ पक्ष में सुबह उठकर जरूर करें ये काम, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद, बाधा और परेशानियां भी होंगी कम