नई दिल्लीः आमतौर पर देखा गया है कि कुछ लोगों को देवी-देवताओं के चित्र वाले लॉकेट पहनना अच्छा लगता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या लोगों को ये लॉकेट पहनना चाहिए? क्या इन लॉकेट को पहनने से कोई नकारात्मक या सकारात्मक असर पड़ता है? इस बारे में जानिए, गुरूजी पवन सिन्हा क्या कहते हैं.
इसीलिए ना धारण करें लॉकेट-
गुरूजी के मुताबिक, देवी-देवताओं के चित्र वाले लॉकेट नहीं धारण नहीं करना चाहिए. इसका कारण बताते हुए गुरूजी कहते हैं कि शरीर सदैव स्वच्छ और पवित्र नहीं रहता है. रोजाना की दौड़भाग के बीच शरीर पर गंदगी आती है. वैसे भी इष्ट को गंदगी के बीच नहीं रखना चाहिए. देवी-देवताओं के चित्र वाले लॉकेट पहनना देवी-देवताओं का अनादार करने बराबर है.
यंत्र कर सकते हैं धारण-
गुरूजी के मुताबिक, हर देवी-देवताओं का एक यंत्र होता है. यंत्र देवी-देवताओं के प्रतीक चिन्ह होते हैं. यदि आपको देवी-देवताओं को अपने पास रखना ही है तो आप देवी-देवताओं के चित्र को अपने पर्स में रख सकते हैं. अगर आपको शरीर पर धारण करना है तो शरीर में जब भी धारण करें तो भगवान का यंत्र ही धारण करें.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.