Cancer 2025 Tarot Predictions: कर्क राशि के लिए नया साल कैसा रहेगा? टैरो कार्ड से जानें वार्षिक राशिफल
Cancer 2025 Tarot Predictions: नया साल 2025 कर्क राशि वालों के लिए लव, करियर, बिजनेस, फैमली के लिहाज से कैसा रेहगा, टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानें साल 2025 का कर्क राशि का राशिफल.
Cancer 2025 Tarot Predictions: साल 2025 कर्क राशि वालों के लिए लव, करियर, हेल्थ, बिजनेस, फैमली के लिहाज से कैसा रहेगा. टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानें कर्क राशि का 2025 का वार्षिक राशिफल.
इस साल चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा, लेकिन खास बात यह है कि आपको ज्यादा परेशान नहीं होगा. इस दौरान आपका अनुभव आपके काम आएगा और उसकी बदलौत आप हर तरह की चुनौतियों का सामना कर पाने में सक्षम रहेंगे. हालांकि, एक के बाद एक चुनौतियों के सामने आने के कारण आप शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो जाएंगे. अप्रेल से जून तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन साल के पहले चरण में ही आप अपनी सारी इच्छाओं को पूरा कर पाने में भी सक्षम साबित होंगे. जून के बाद नई यात्राएं भी होंगी, जो बिजनेस एक्सपेंशन के लिए कारगर साबित होंगी. इससे आपके नए कांटेक्ट भी बनेंगे, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे.
कर्क 2025 जॉब टैरो राशिफल
नौकरीपेशा लोगों को अपना परफॉर्मेंस दिखाने का मौका मिलेगा. प्रमोशन भी मिल सकता है. जहां तक विद्यार्थियों की बात है, तो उनके लिए इस साल का फर्स्ट फेज बेहतर रहेगा. दोस्तों का भी सपोर्ट मिलेगा. अप्रैल से मई इन तीन महीनों में कुछ न कुछ चुनौतियां आती रहेंगी. स्थिति यह होगी कि,आप एक सॉल्व करेंगे तो दूसरी आ जाएगी. इस तरह इन तीन महीनों में आपको मानसिक थकान महसूस होगा. आपकी कई सारी इच्छआएं बाकी थीं, जिन्हें पूरा करने के लिए साल का पहला चरण शुभ है. जून के बाद व्यापार विस्तार के लिए नई यात्राएं होंगी, जिनसे नए संपर्क बनेंगे, जो आपके व्यवसाय को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. नौकरी करने वालों को अपनी काबिलियत दिखाने का अवसर मिलेगा. प्रमोशन भी मिल सकता है. स्टूडेंट के लिए वर्ष का पहला चरण अच्छा कहा जा सकता है. आप अपना अच्छा परफॉमस दे पाएंगे. दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा. वहीं साल का दूसरा चरण आर्थिक रूप से खर्चिला रहने वाला है. इस कारण आप बचत कम होगी. आपकी इच्छाएं पूरी होंगी. इस वर्ष आपको अपनी हॉबी पूरा करने के भी अवसर मिलेंगे.
कर्क 2025 आर्थिक टैरो राशिफल
यह वर्ष आपकी वित्तीय समस्याओं को समाधान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा. इस वर्ष आपको लाभ होगा, लेकिन जैसे जैसे आगे जाएंगे आपके लिए विदेश से संबंधित कुछ कुछ शुभ होने के चांस बढ़ जाएंगे इसके साथ ही खर्चे भी होंगे, जिसका असर आपके बैंक बैलेंस पर देखने को मिलेगा. ऐसे में आपको अभी से अपनी फायनांशियल प्लानिंग सही तरीके से करना शुरू कर दें. आने वाले समय में आप प्रोजेक्ट की नींव डालने के लिए उत्साही रहेंगे. अगर आपके ऊपर किसी भी तरह की कोई जवाबदेही या जिम्मेदारी है, तो जुलाई के बाद उसे पूरा करने के लिए आपको 1 वर्ष और मिलेगा, जिसमें आप वह लोन या अपनी जवाबदेही को पूरा कर लेंगे. स्पेक्युलेशन में आप 3 वर्ष तक की प्लानिंग रखते हुए डिलीवरी बेस लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर फोकस करें. इस साल या तो आपके पास ख़ूब पैसा होगा या फिर आपके पास जितनी तेज़ी से धन आएगा उतनी ही तेज़ी से चला भी जाएगा.
कर्क 2025 बिजनेस टैरो राशिफल
यह कार्ड व्यापार का भी प्रतिनिधित्व करता है. लेकिन, इस बात को भी आपको ध्यान में रखना होगा कि यह कार्ड आपको जल्दबाजी में काम करने से बचने के लिए सावधान कर रहा है इसलिए आपको ऐसी जगहों पर धन निवेश करने से बचना होगा जिसमें हानि होने की प्रबल संभावना है और साथ ही, बेकार के कार्यों में धन खर्च करने से बचें. हालांकि, आपको लग सकता है कि आपका पैसा खर्च हो रहा है, लेकिन फिर भी जल्दबाज़ी न करें. एट ऑफ वैंड्स आपके स्वास्थ्य के लिए भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों का स्वास्थ्य साल के अधिकांश समय अच्छा रहेगा. हालांकि, आपको बुखार या वायरल जैसे रोगों से सावधान रहना होगा और अपने खानपान का ध्यान रखना होगा.
कर्क 2025 फैमली टैरो राशिफल
साल के शुरुआती महीने आपके लिए बेहतर साबित होंगे. इस दौरान आप काफी उत्साही नजर आएंगे और मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होंगे. हालांकि, रिश्तों में निरसता की स्थिति में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. वैसे जो लोग अनमैरिड हैं, उनके विवाह की बात आगे बढ़ सकती है, साथ ही इस मामले में तेजी भी देखने को मिल सकती है. दूसरी ओर विवाहितों के रिश्ते मजबूत होंगे. उन्हें अपने पार्टनर के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की जरूरत होगी. वैसे साल की शुरुआत में आप काफी भावनात्मक होंगे. रिश्ता काफ़ी लंबा होने के कारण थोड़ा बोरिंग हो गया था, लेकिन अब आप दोनों के रिश्ते में नयापन और ताज़गी देखने को मिलेगी. एट ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप और पार्टनर अपने रिश्ते में खोये रहेंगे. ऐसे में, आपके रिश्ते में एक बार फिर से वह आकर्षण और प्यार मौजूद होगा जो आपके रिश्ते की शुरुआत में हुआ करता था. हालांकि, इस राशि के सिंगल जातकों की मुलाकात साल में किसी ख़ास से हो सकती है.
उपाय
भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें और शिवलिंग का अभिषेक करें.