Cancer Compatibility: कर्क राशि का स्थान ज्योतिष ग्रंथों में चौथे नंबर पर आता है. कर्क राशि के स्वामी चंद्र हैं, यानि इस राशि के स्वामी चंद्र हैं. इस राशि के लोग कैसे होते हैं और इनकी दूसरी राशि के जातकों के साथ कैसा रिलेशन रहता है? यहां जानते हैं.


कर्क राशि- स्वभाव
कर्क राशि के लोग बहुत ही समझदार होते हैं. इन लोगों पर बहुत जल्दी लोग विश्वास कर लेते हैं. इस राशि के लोग बाकि लोगों के साथ अच्छे रिश्ते स्थापित करते हैं. कर्क राशि के लोग भावनाओं को समझते हैं और दूसरों की भावनाओं की कद्र करते हैं.



कर्क राशि की मेष राशि से अनुकूलता (Cancer & Aries Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं. वहीं मेष राशि वालों का स्वभाव बहुत मासूम होता है. वो बच्चे के तरह भोले होते है,लेकिन साथ ही ऐसे लोग निडर और साहसी भी होते हैं. ऐसे लोग अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीना पसंद करते हैं . मेष राशि वाले अग्नि (Fire) है तो कर्क राशि वाले जल (Water), आप समझ सकते हैं कि अग्नि (Fire) और जल (Water) का ये रिश्ता कितना मजबूत है. कर्क राशि वालों को मेष राशि वालों का ये स्वभाव बहुत पसंद आता है, मेष राशि वालों को स्पोर्ट करने के लिए कर्क राशि वाले हमेशा आगे रहते हैं. कर्क राशि वाले स्वभाव से बहुत केयरिंग होते हैं. मेष राशि वालों से इनका तालमेल बहुत जल्दी बढ़ जाता है.


मेष - वृषभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो ये दोनों एक-दूसरे की सराहना करते हैं. मेष और कर्क राशि के बीच अगर रोमांस (Romance) शुरू भी होता है, तो वह आमतौर पर काम के माहौल में या आपसी मेल-मिलाप वाले समारहों में ही पनपता है.


कर्क राशि की वृषभ राशि से अनुकूलता (Cancer & Taurus Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं. वृषभ राशि के लोग बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं. वृषभ राशि धरती (Earth) को संबोधित करता है. वृषभ राशि का ग्रह स्वामी शुक्र है वहीं कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. वृषभ और कर्क राशियां आपस में सबसे खूबसूरत और मधुर रिश्ता बनाती हैं.उनका आपस में जो भी रिश्ता हो, उसमें वे दोनों ही भरोसेमंद होती हैं और एक-दूसरे को अपना भावनात्मक सहारा और एकदूसरे को स्पोर्ट (Support) करती हैं. इन दोनों ही राशियों के लोग एक दूसरे को समझते हैं बहुत ही पारिवारिक होते हैं और एक दूसरे को सिक्यूरिटी (Security) और स्थिरता प्रदान करते हैं.


कर्क - वृषभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो वृषभ और कर्क की जोड़ी स्वर्ग में बनी किसी जोड़ी के समान होती है, क्योंकि ये दोनों राशियां अपने रिश्ते को जीवन के अंत तक निभाते हैं. इन राशि के लोगों की जोड़ियां बेस्ट (Best) होती हैं. वृषभ राशि वाले कर्क को इमोशनली सपोर्ट देने का का काम करता है और कर्क उन्हें हर समय नई चीजें आजमाने के लिए प्रेरित करते हैं. म्यूचुअल अंडरस्टेंडिंग (Mutual Understanding) इन राशि के लोगों में सबसे ज्यादा होती है.


कर्क राशि की मिथुन राशि से अनुकूलता (Cancer & Gemini Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं.साथ ही कर्क राशि के लोग बहुत भावुक होते हैं. चंद्रमा का प्रभाव होने से इनके विचारों में चंचलता पाई जाती है. वहीं मिथुन राशि के लोग लुभावने, आकर्षक होते हैं. शारीरिक और मानसिक तौर पर ये लोग काफी मजबूत होते हैं. इनमें हमेशा कुछ नया करने की ललक होती है. मिथुन और कर्क राशियों के बीच रिलेशंस (Relations) काफी आकर्षक और दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि वे एक-दूसरे को अलग-अलग तरह के संसार से रूबरू करा सकते हैं.


कर्क- मिथुन की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो मिथुन और कर्क का मिलन एक विचित्र जोड़ी का निर्माण करता है, जो अक्सर विवाह बंधन में बंधने के बाद समाप्त होता है. मैरिज कंपेटेबिलिटी (Marriage Compatibilty) का सबसे अच्छा पहलू यह है कि जब उन्हें पता चलता है वे साथ रहेंगे, तो लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास करते हैं. दोनों एक-दूसरे की कमजोरियों को जानते हैं और इसलिए बहस की संभावना कम होती है.


कर्क राशि की कर्क राशि से अनुकूलता (Cancer & Cancer Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं. इनको कर्क राशि वालों का ही साथ मिले तो दोनों की अच्छाई और बुराई साथ चलती है.जिस व्यक्ति की आप तलाश कर रहे हैं यदि वह कर्क है तो यह आपके लिए किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं हो सकता है.


कर्क से कर्क की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनका प्यार मधुर और भावात्मक होता है. यह जोड़ी बेहद एम्बिशियस (Ambitious) है और यह उनके रिश्तों के लंबे चलने के लिए एक हेल्पिंग ब्रिज की तरह काम करता हैं. कर्क और कर्क की जोड़ी में निश्चित रूप से एक आइडियल (Ideal) जोड़ी बनने के सारे गुण होते हैं. उनके बीच एक दूसरे के लिए गहरा अहसास होता है.


कर्क राशि की सिंह राशि से अनुकूलता (Cancer & Leo Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं. सिंह राशि का स्वामी सूर्य देव है. इन्हें सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सिंह राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करता है. जल (Water) अग्नि (Fire) को शांत करता है.


कर्क - सिंह की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो सिंह राशि वालों के लिए प्रेम एक जरूरत है, हर समय अपने साथी से इस बात का आश्वासन चाहते हैं कि वे उनसे प्रेम करते रहें.उन्हें अपने साथी से बहुत लगाव रखते हैं. कर्क ऐसे संबंधों को स्वीकार करते हैं, जिनमें उन्हें गंभीरता और स्थिरता नजर आएं. इनकी जोड़ी बेहतर चलेगी और एक दूसरे को समझ कर एक दूसरे के लिए आगे बढ़ेगी.


कर्क राशि की कन्या राशि से अनुकूलता (Cancer & Virgo Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं.कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है. कन्या राशि धरती (Earth) को संबोधित करती है. कन्या कर्क पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करते हैं और जब भी कर्क को जरूरत होती है उनके समर्थन के लिए तैयार होते हैं. वहीं कर्क अपनी इमेजनरी और मेमोरी पावर से अपने पार्टनर को अट्रेक्ट (Attract) करने का काम करते हैं.


कन्या - कर्क की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो कर्क हमेशा कन्या राशि वालों की व्यक्तिगत पसंद पर ध्यान देते हैं और हमेशा कर्क को प्रभावित करने के लिए सबसे अच्छे विचारों के साथ आता है. इन दोनों की राशियों की जोड़ी अच्छा काम करेंगी और एक दूसरे को प्यार देगी.


कर्क राशि की तुला राशि से अनुकूलता (Cancer & Libra Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं. तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. ये राशि वायु (Air) को संबोधित करती है. तुला राशि के लोग लापरवाह, स्वार्थी और आकर्षक होते है. इन दोनों का मेल ज्यादा नहीं खाता, क्योंकि तुला राशि के लोग खुले दिमाग के होते हैं और हर किसी को भी आसानी से दोस्त बना लेते हैं, जबकि कर्क राशि के लोग इंट्रोवर्ड (Introvert) होते हैं और अपने जीवन के प्रति बहुत सीरियस (Seroius) होते हैं.


कर्क- तुला राशि की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन दोनों के बीच रिश्ता बनना कभी-कभी मुश्किल भी हो सकता है. कर्क और तुला के संबंध कुछ आदर्श संबंधों में से एक हो सकते हैं.


कर्क राशि की वृश्चिक राशि से अनुकूलता (Cancer & Scorpio Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं.वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह है.  ये दोनों ही राशियां जल (Water) से संबंध रखती हैं.कर्क और वृश्चिक राशि वाले एक दूसके की भावनाओं को बहुत अच्छे से समझते हैं, साथ ही एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं.


कर्क - वृश्चिक राशि की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो कर्क वृश्चिक एक मजबूत बंधन बनाते हैं और समृद्ध पारिवारिक जीवन का आनंद लेते हैं. वृश्चिक घर को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और कर्क बुद्धिमानी से दैनिक कार्यों में रुपए खर्च करते हैं. दोनों के बीच बैलेंस (Balance) बना रहता है.विश्वास और आपसी समझ उनके बंधन को मजबूत बनाते हैं, जिसकी सहायता से वे अपने वैवाहिक जीवन की रक्षा करते हैं.


कर्क राशि की वृश्चिक राशि से अनुकूलता (Cancer & Scorpio Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं.  धनु राशि के स्वामी बृहस्पति है. धनु राशि वाले अग्नि (Fire) को संबोधित करते हैं.  कर्क और धनु की जोड़ी कई मायनों में एक-दूसरे से अलग और विपरीत नजर आते हैं. दोनों के प्रेम संबंधों की बात आती है तो उनका यही विपरीत आकर्षण उन्हें एक दूसरे के करीब लाने का कार्य करता है.


कर्क- धनु की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो जब रिश्ते में दोनों आगे बढ़ते हैं, तो इसे मैनेज (Manage) करने के लिए दोनों कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वे रिश्ते में नए-नए पहलुओं की खोज कर लेते हैं.कर्क किसी भी रिश्ते में बंधने के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं. ये दोनों अच्छा रिश्ता स्थापित करते हैं.


कर्क राशि की मकर राशि से अनुकूलता (Cancer &  Capricorn Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं. मकर राशि के स्वामी शनि है. मकर राशि के व्यक्ति बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं. मकर राशि वाले पृथ्वी (Earth) को संबोधित करते हैं. कर्क और मकर राशियां जल (Water) और पृथ्वी (Earth) तत्व की राशियां हैं. क्या सब कुछ सहन करने वाली पृथ्वी (Earth) जल (Water) को अपने अनुसार स्वतंत्र रूप से बहने देगी, या उसके लिए बाधा डालेगी.कर्क को हमेशा डर रहता है कि कोई उन्हें छोड़कर चला तो नहीं जाएगा, लेकिन मकर उन्हें हमेशा इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि ऐसा नहीं होगा.


कर्क - मकर की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो कर्क और मकर जीवनभर साथ निभाना पसंद करते हैं.दोनों का जीवन आदर्श जीवन हो सकता है. कर्क हमेशा मकर को नई चीजें करने के लिए प्रेरित करते हैं. मकर को यह सब करना बेहद पसंद आता है.मकर और कर्क दोनों गलतफहमी होने पर साथ में बैठकर उसे सुलझाना पसंद करते हैं.


कर्क राशि की कुंभ राशि से अनुकूलता (Cancer &  Aquarius Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं. कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. कुंभ राशि वायु (Air) को संबोधित करती है. इस राशि के लोगों में आत्मविश्वास बहुत ज्यादा होता है.ये लोग बहुत मेहनती होते है और अपने लक्ष्य को लेकर बहुत सीरियस (Seroius) होते हैं.


कर्क- कुंभ की शादी शुदा जिंदगी की बात करें तो कुंभ, कर्क के साथ सही समय पर सही परिस्थितियों में अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो यह रिश्ता जीवन भर के लिए अटूट हो सकता है. कुंभ राशि के लोग कर्क की भावनाओं को बहुत अच्छे से समझते हैं, इसलिए कर्क कुंभ के साथ रहना पसंद करता है.


कर्क राशि की मीन राशि से अनुकूलता (Cancer &  Pisces Compatibility)


कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलझाते हैं. ये दोनों ही राशिया जल (Water) को संबोधित करती हैं. मीन राशि का स्वामी के स्वामी गुरु देव बृहस्पति है. ऐसे लोग किसी के भी लिए जल्दी ही अपनी राय बना लेते हैं.हर माहौल में घुल मिल जाते हैं. अपने जीवनसाथी के प्रति हमेशा लॉयल (Loyal)रहते हैं.कर्क और मीन राशि की जोड़ी प्रेम जीवन के अनुकूल और उत्साहित नजर आती है.


कर्क और मीन राशि की जोड़ी दोनों राशियों का संबंध जल (Water) से है, इसलिए वे एक-दूसरे की भावनाओं और आदर्शों का सम्मान करेंगे.


कर्क - मीन की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन राशि के लोग एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं, एक दूसरे की कंपनी भी एंजॉय (Enjoy) करते हैं, और इनके संबंध भी गहरे होते हैं.


यह भी पढ़ें-


Gemini Compatibility: मिथुन राशि की कैसी रहेगी सभी 12 राशियों के साथ कम्पेटिबीलिटी, यहां देखें