Cancer Horoscope 2022 : कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल
Cancer Horoscope 2022 : कर्क राशि वालों के लिए नया साल यानि वर्ष 2022 कैसा रहेगा? किन किन बातों का रखना होगा ध्यान आइए जानते हैं आपका वार्षिक राशिफल.
Cancer Horoscope 2022, कर्क राशिफल: इस वर्ष आप पर आर्थिक दबाव रहेगा और इसी कारण आप अर्थ -प्रबंध के लिए अधिक प्रयास करेंगे और सफल भी हो जाएंगे. ऋण लेने का प्रयास भी सफल होगा, बल्कि नए लोग ज्यादा मदद करेंगे. सरकारी विभागीय लोगों से पहले से ज्यादा मदद की उम्मीद है. जनवरी में सभी के सहयोग से आपको धन उपलब्ध होगा, तो वहीं माह के उत्तरार्द्ध में कुछ धन व्यय की समस्याएं बढ़ जाएगी. जहां एक तरफ तो कुछ हिसाब-किताब करने पड़ेंगे, तो वही दूसरी ओर कुछ मतभेद उभर कर सामने आने की आशंका है.
फरवरी में धन प्रबंधन करना आपका मेन फोकस होना चाहिए. धन प्रबंध के सारे रास्ते बन जाएंगे और धीरे-धीरे समस्याएं भी हल होने लगेंगी. फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में संभावनाओं के द्वार खुलेंगे, शत्रु भी आपके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे, ऐसे में पैनी निगाह रखते हुए तेजी से महत्वपूर्ण कामों को निपटाने की योजना बनानी होगी. मार्च में एक तरफ जहां बहुत खर्चे होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ अचानक धन लाभ के भी योग बनेंगे. कठिन मुश्किलों के बाद भी आप अपना काम कर जाएंगे और अवरोधों को समाप्त कर देंगे. आध्यात्मिक मामलों में आपकी गहरी रुचि होगी, ऐसे में मनपसंद धार्मिक पुस्तकों की खरीदारी कर सकते हैं.
मार्च में आपसे बड़ी संख्या में लोग मिलेंगे. लोकप्रियता में वृद्धि होगी और माह के उत्तरार्ध में मान-सम्मान के साथ अर्थ-लाभ में भी वृद्धि होगी. माह का दूसरा सप्ताह ख्याति या प्रतिष्ठा के बल पर अपना काम निकालने में सफल भी होंगे. जून में आपके स्वभाव में काफी तेजी रहेगी और नीतिगत निर्णय तेज गति से लेने में आप विश्वास करेंगे. लेने-देने के किसी मामले में आपको थोड़ी सख्ती बरतनी पड़ सकती है, अन्यथा पैसा डूबने का अंदेशा रहेगा. जुलाई में घर और बाहर मत विभिन्नता बहुत अधिक होगी, इसलिए नियमों को सही ढंग से लागू नहीं कर पाएंगे. अगस्त में मन में वैराग्य की भावना उत्पन्न हो सकती है या आप चल रहे घटनाक्रम से पलायन कर लेंगे. सरकारी विवाद शांत होंगे, और जो भी मुकदमे यथावत चल रहे थे उनमें समझौते के साथ मामले को सुलझाने में सफल होंगे. अक्टूबर में अत्यधिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवन यापन में आ रही बाधाओं का निवारण होगा. दिसंबर में शत्रु परास्त होंगे और आपके विरुद्ध कुछ भी नहीं कर पाएंगे. यह वर्ष का श्रेष्ठ समय होगा और अचानक हुई किसी उपलब्धि के कारण आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.
कर्मक्षेत्र में बदलाव और व्यवसाय में उन्नति
आर्थिक एवं करियर- इस वर्ष आप यदि सर्विस में हैं तो उन्नति व बेहतर पदस्थापन का समय चल रहा है. शोध कार्य में रुचि जाग्रत होगी. कार्य बढ़ता ही जाएगा और आपका मान-सम्मान व व्यस्तता भी बढ़ जाएंगे. जनवरी का समय उत्साहजनक रहेगा और आप सफलता तक पहुंचने के लिए तैयार होंगे. व्यापारी नए पार्टनरशिप के मामलों में तनाव उत्पन्न न होने दें. फरवरी में व्यावसायिक मामलों में भी कुछ कड़वाहट का सामना करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में स्थान बदलने की बात दिमाग में आ सकती है, ऐसे में यदि आप थोड़ा भी कोशिश करेंगे तो किसी अच्छी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. मार्च में अधिक कार्यभार व जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आ सकती है, जिसको निभाने के लिए आपको बहुत अधिक ध्यान देना होगा.
उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करना मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. मई में नये कार्य के लिए आर्थिक आश्वासन मिल जाएंगे. आपका परिचय बड़े रूप में व्यवसाय क्षेत्र में जाएगा यानी आपकी ब्रांडिंग अच्छी होगी. यह माह अत्यधिक कार्य वाला और जन्म स्थान से बाहर से आय कराने वाला है. आजीविका के क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए कुछ विषय आपके पास रहेंगे आप चाहें तो आवश्यक परिवर्तन ला सकते हैं. अगस्त में एक से अधिक विषयों में आय होगी और आपका कार्यभार बहुत अधिक बढ़ जाएगा. उच्चाधिकारी व बॉस आप पर भरोसा करेंगे, इसलिए इस समय बहुत कार्य दक्षता की आवश्यकता है. सितंबर में प्रतिभा के प्रदर्शन का श्रेष्ठ समय है. आपका कार्य-निष्पादन उच्चकोटि का होगा तथा आप कुछ नया करने में सफल होंगे. प्रतिभा के बल पर न केवल सफलता पाएंगे बल्कि प्रसिद्ध भी हो जाएंगे.
सितंबर में व्यावसायिक यात्राएं बढ़ेगी. अक्टूबर में बड़े लोगों का सानिध्य मिलेगा या सरकारी लोग अब आपका काम आसानी से करेंगे. आपको यश, प्रशंसा मिलेगी और किसी मंच पर सम्मानित भी किया जा सकता है. विदेश या जन्म स्थान से दूर नौकरी करने वालों के मन में असंतोष की भावना रहेगी. नवंबर में आपको सीनियर्स की मदद मिलेगी व पदोन्नति की संभावना है. वैसे सामान्य सी चिंताए रहेगी परंतु उनके समाधान आसानी से निकल आएंगे. दिसंबर में व्यावसायिक क्षेत्रों में अब आधी मेहनत में पूरा काम होगा और बिगड़ते हुए काम बनने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
वाहन दुर्घटना से रहना होगा सावधान
स्वास्थ्य - जनवरी में पेट के विकारों में कोई आयुर्वेदिक दवाएं काम कर सकती हैं. इस समय आपको प्राणायाम या एकाग्रता बढ़ाने वाली किसी विधि का प्रयोग करना चाहिए. नवम्बर में वाहन सावधानी से चलाएं, दुर्घटना के दौरान गहरी चोट लगने की आशंका रहेगी. अप्रैल तक पैरों में दिक्कत हो सकती है यदि पैर में अधिक दर्द की समस्या हो तो चिकित्सीय सलाह अवश्य लेनी चाहिए. साथ ही पोषक तत्वों के सेवन पर भी ध्यान रखना होगा शरीर में मई माह में पोषक तत्वों की कमी हो सकती हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. अप्रैल तक डिलीवरी होने वाली महिलाओं के लिए समय उत्तम है. अक्टूबर में कमर एवं जोड़ों का विशेष ध्यान रखना होगा, दर्द के कारण इस महीने डॉक्टर के यहां चक्कर लगता रहेगा.
पिता की उन्नति का समय, विवाह संबंध में करनी पड़ेगी प्रतिक्षा
परिवार एवं समाज- यह वर्ष पिता पक्ष के लिए शानदार रहेगा, उनके सारे काम बनेंगे, नाम बढ़ेगा. पिता के नाम से कोई व्यवसाय हो तो सफलता मिलेगी. विवाह संबंधों में अभी देरी है, अभी कुछ बातें चल रही होंगी परंतु सफलता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है. जनवरी में जीवनसाथी के साथ कलह उत्पन्न होने वाली बातों को बढ़ावा न दें, अन्यथा संबंध-विच्छेद तक बात आ सकती है. इस समय कुछ मानसिक अशांति रहेगी. फरवरी में विवाह संबंधों की बातें चल रही हो तो धोखा होने की उम्मीद है, कोई एक पक्ष रिश्ते की मनाही कर सकता है.
इस माह घर की कीमती वस्तुओं को विक्रय नहीं करना चाहिए. घर में तरह-तरह की आलोचनात्मक बातें होंगी, जिन्हें एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालना होगा नहीं तो इन्हें वाद-विवादों में बदलते देर नहीं लगेगी. मार्च में घरेलू सामान की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं और लोग आपको कुछ न कुछ भेंट करते रहेंगे. आपका अपनी चादर से ज्यादा पैर पसारना ठीक नहीं होगा. अपनी जेब के अनुसार ही खर्च करें. इस समय आप घरेलू कलह आदि से निवृति पा लेंगे और बाहर के विवाद भी हल करने की दिशा में कदम उठाएंगे. जून में धार्मिक यात्राओं के अलावा पर्यटन के दृष्टिकोण से भी आप यात्रा कर सकते हैं.
घर परिवार में लिए गए निर्णयों की रक्षा के लिए कोई बड़ा कदम उठाएंगे. जुलाई में संतान आपका विश्वास जीतने में सफल रहेगी, कार्यक्षमता की लिहाज से भी यह महीना बहुत अच्छा जाने वाला है. जीवनसाथी के व्यावसायिक क्षेत्रों में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में उन्हें सलाह दें कि अभी से इस माह को प्लान करना प्रारम्भ कर दें. घरेलू मामलों में संदेह का वातावरण बना रहेगा जिसे निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति रहेगी. अगस्त में परीक्षण और सफलता पाकर आगे बढ़ने का है जिसमें आप मित्रों की मदद लेंगे और कुछ नया करने की सोचेंगे. अक्टूबर में भाई- बहिनों की ओर से कोई चिंताजनक समाचार मिल सकता है या उनकी परेशानियां बढ़ेगी. नवंबर के अंतिम सप्ताह में आर्थिक लाभ में बढ़ोतरी होगी, और वर्ष के अंत में घरेलू परिस्थितियां सामान्य रूप से चलती नजर आएंगी.