Cancer Yearly Horoscope 2024: कर्क राशि के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं ग्रहों की स्थिति,जानें 2024 का वार्षिक राशिफल
Cancer Horoscope 2024: साल 2024 कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. एस्ट्रोलॉजर रुचि शर्मा से जानें लव, करियर, शिक्षा, आर्थिक और स्वास्थ्य के लिए कर्क राशि का वार्षिक राशिफल 2024 (Kark Rashi 2024).
Kark Rashifal 2024: नया साल अपने साथ नई उमंगे,नई खुशियां लेकर आता है. लेकिन इसी के साथ कुछ चुनौतियां भी रहती है. ऐसा ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण होता है. हालांकि अलग-अलग राशियों पर इसका प्रभाव भी अलग-अलग पड़ता है.
बात करें कर्क राशि कि तो नया साल 2024 कर्क राशि वालों के लिए विशेष रहेगा या फिर बीते वर्ष 2023 की तरह की जीवन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. आइये ज्योतिष से जानते हैं नए साल में कर्क राशि वालों को किन समस्याओं से निजात मिलेगी, कैसा रहेगा करियर, आर्थिक पक्ष, शिक्षा क्षेत्र, स्वास्थ्य और लव लाइफ. जानते हैं 2024 का कर्क वार्षिक राशिफल (Yearly Horoscope 2024)-
जनवरी-फरवरी के महीने दोनों के बीच समस्याएं लेकर आएंगे. आपके ग्रह इस वर्ष की शुरुआत में विवाह विच्छेद भी कर सकते हैं. इसलिए आपको अपने रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश करनी होगी. जो जातक सिंगल हैं, वे इस वर्ष जीवनसाथी की तलाश में लगे रह सकते हैं. लेकिन आपको इस वर्ष विवाह की कोशिश करनी होगी. आपके विवाह की अल्प संभावनाएं बन रही हैं. लेकिन आप अपनी कोशिश में कोई कसर ना छोड़ें और गृहस्थ जीवन में आप दोनों रिश्ते को संभालने की कोशिश तो पूरी करेंगे और किसी बाहरी व्यक्ति को अपने रिश्ते के बारे में ना बताएं, नहीं तो वह दोनों की राह भटका सकता है.
वेतन वृद्धि व इंसेंटिव आदि आपको मिलते रहेंगे, जो आपके आत्म बल को और बढ़ाएंगे और आप नौकरी में दिल लगाकर काम करेंगे. लेकिन आपको कुछ षड्यंत्रकारी लोगों से बचना होगा. क्योंकि उन्हें आपकी यह तरक्की रास नहीं आएगी और वे आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए भी यह वर्ष मिला-जुला रहेगा, इसलिए आप बिजनेस में उतार-चढ़ाव के बाद भी अपनी कोशिशें में कोई कमी ना छोड़ें. क्योंकि बाद में आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. आपके अंदर एक ऊर्जा विराजमान रहेगी, जो आपको काम करने के लिए प्रेरित करेगी. इसलिए आपकी मेहनत बरकरार रहेगी.
यह वर्ष किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से समाज में आपको मिलवा सकता है, जो आपके बिजनेस में आपको आगे ले जाने में आपका मददगार बनेगा. लेकिन आपको साझेदारी करने से बचना होगा, नहीं तो इसमें आपको नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है.
कर्क राशि के जातकों के लिए यह वर्ष पढ़ाई के लिहाज से शुरुआत में थोड़ा अच्छा रहेगा. लेकिन बुध व शुक्र के प्रभाव से और देवगुरु बृहस्पति की कृपा दृष्टि होने के कारण शिक्षा में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसलिए इस वर्ष आप यदि किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं, जिनमें आपको परिणाम भी बेहतर मिलेंगे. आपकी स्मरण शक्ति बढ़ेगी तथा आपकी अन्य विषयों पर अच्छी पकड़ बनी रहेगी जो आपकी पढ़ाई में आपका पूरा साथ देगी.
आपको गुरुजनों से भी मदद मिल सकती है. विदेश जाने की योजना बना रहे लोगों को भी इस साल किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के द्वारा कोई ऑफर आ सकता है, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा. नवंबर से दिसंबर के बीच का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. आप किसी प्रतियोगिता में अच्छी सफलता हासिल करेंगे और सरकारी नौकरी की प्राप्ति होने के भी पूरे योग बनते दिख रहे हैं.
कर्क राशि के जातकों के लिए यह वर्ष आर्थिक दृष्टिकोण से थोड़ा कमजोर रहेगा. क्योंकि यदि आप किसी संपत्ति आदि में निवेश करेंगे तो वह आपका बाद में कोई नुकसान करवा सकता है. इसलिए आप उसकी पूरी जांच पड़ताल करके आगे बढ़ें तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा और किसी पर भरोसा ना करें. वर्ष की शुरुआत तो कमजोर रहेगी लेकिन आप कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपकी आमदनी के स्रोत अच्छे होंगे.
सूर्य और मंगल जब महीने की शुरुआत में आपके छठे भाव में होंगे तो खर्च बढ़ेगा. शनि महाराज इस वर्ष आपसे अच्छा खर्चा कराएंगे. लेकिन आप अपने संसाधनों को खर्च न करें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. जुलाई से सितंबर के बीच आपकी इनकम सामान्य रहेगी, इसलिए आप अपना काफी धन निवेश में ना लगाएं.
कर्क राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य सेहत के लिहाज से यह वर्ष मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. छठे भाव में सूर्य और मंगल स्थित रहेंगे. इसके कारण आपके शरीर में समस्याएं बढ़ सकती हैं. आपको तेज बुखार, सर्दी, खांसी, जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा और अच्छे-अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेकर आगे बढ़ें ताकि आप किसी बड़ी बीमारी को होने से बचा सकें. आप किसी पर डिपेंड ना रहें.
इस वर्ष आपको अपने खान-पान में भी बदलाव लाना होगा. अत्यधिक तले भुने हुए मिर्च मसाले आदि से खुद को दूर रखें ताकि आप किसी पेट संबंधित समस्या से ग्रस्त ना हों और पेट में समस्या ना हो.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.