(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cancer Monthly Horoscope: कर्क राशि वालों के रिश्ते में अच्छी मजबूती आएगी, जानें मासिक राशिफल
Cancer February 2024 Horoscope: फरवरी का महीना शुरु होने वाला है, आइए जानते है करियर, बिजनेस, हेल्थ, शिक्षा के मुताबिक कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना.
Cancer Monthly Horoscope: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल का दूसरा महीना फरवरी है. जनवरी का महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाला महीना उनके लिए क्या खास लेकर आया है. आइए जानते है कर्क राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा.
बिजनेस एंड वेल्थ
- 01 से 19 फरवरी तक बुध सप्तम भाव में विराजित रहेगे जिससे इस महीने में मार्केटिंग पर कन्सन्ट्रेशन आपके लिए बहुत जरूरी है.
- 05 फरवरी से मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे व आठवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से बिजनस में हुए फायदे को बिजनस में ही लगाना ठीक रहेगा, ये सोच आपको फाइनेन्शियली स्ट्रॉन्ग बना सकेगी.
- 11 फरवरी से शुक्र का एकादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपकी स्किल्स और स्ट्रेटजी आपके बिजनस ग्रोथ में और निखार लाएगी.
- 20 फरवरी से बुध का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी आपके ब्रैंड को मार्केट में पीछे धकेल सकती है
जॉब एंड प्रॉफेशन
-
05 फरवरी से मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे व चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से आपकी जॉब प्रोफाइल में इस महीने में कुछ नया काम जोड़ा जा सकता है.
-
13 फरवरी से सूर्य-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अनएम्प्लॉइड लोगों पर र्फ्स्ट्रेशन हावी हो सकता है.
-
गुरू की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने में बेरोजगारों को कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड पार्ट टाइम जॉब मिल सकता है.
-
13 फरवरी से सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपको आपके ऑफिस में कोई शुभ समाचार या सरप्राइज मिल सकता है.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में लाइफ पार्टनर से रिलेशन व बॉन्डिंग मजबूत होगी.
- 11 फरवरी से शुक्र-शनि का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे यंग कपल्स के बीच नजदीकियां उनको किसी गंभीर गलती की ओर बढा सकती हैं.
- 05 फरवरी से मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे लव लाइफ के लिए समय अनुकूल है, आप दोनों आपस में आजीवन साथ रहने की रजामंदी दे सकेंगे.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- शनि की तीसरी व दसवीं दृष्टि दशम भाव व पंचम भाव पर होने से हायर एजुकेशन में आपके घर-परिवार के साथ आपकी फेकल्टी आपका सपोर्ट करेंगी, जिस कारण आप जल्दी से हर प्रोजक्ट को कम्पलीट कर पाएंगे.
- 05 फरवरी से मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे डिजाइनिंग, इन्जिनियरिंग, कम्प्यूटर लाइन स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल रहेगा, आपको प्लेसमेंट मिलेगा.
- गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे सिलेबस को पूरे आत्मविश्वास से कवर करने के साथ मोटिवेशनल बुक्स पढ़ना फायदेमंद रहेगा लेकिन ज्यादा विडियोज देखने से नुकसान हो सकता है.
हेल्थ एंड ट्रेवल
- 05 फरवरी से अष्टम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे ट्रैवल करना अत्यावश्यक हो तो पूरी सतर्कता रखने में जरा भी कोताही ना बरतें.
- गुरू-केतु का षडाष्टक दोष रहने से इस माह आपको लंग्स या लीवर संबंधी रोग हो सकता है, सतर्क रहिएगा.
उपाय-
09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- स्नान के जल में गंगाजल के साथ केसर डालकर स्नान करें. ऐसा करने से आपके ज्ञान में और भी ज्यादा वृद्धि होगी. और साथ ही आपको आय के नए स्त्रोत भी प्राप्त होंगे. 10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए ऊँ ऐं श्रीं शक्तयै नमः मंत्र का जाप करते हुए यथाविधि अनुष्ठान करें. घंटा प्रतीक है उस ब्रह्मनाद का, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है. 14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- माता सरस्वती का पूजन करें तथा श्वेत चंदन चढ़ाएं, गायत्री मंत्र का एक माला जाप करें व श्वेत वस्त्र दान करें इससे पढाई में उन्नति होगी.