Aaj Ka Rashifal: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष है. आज के दिन आप जितना परिश्रम करेंगे उतना ही फल मिलेगा. आज के दिन किए गए कार्य का फल भविष्य की नींव भी तैयार करने में मदद करेगा. कर्क राशि वालों को आज धन की भी प्राप्ति के योग बन रहे हैं. कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन आइए जानते हैं आज का राशिफल.
आज का स्वभाव: कर्क राशि वालों को आज के दिन लोगों को सामने आर्दश आचरण प्रस्तुत करना होगा. इसी से आपकी छवि का निर्माण होगा. आप अपनी छवि को लेकर बहुत सर्तक रहते हैं इसलिए आज के दिन कोई भी ऐसा कार्य न करें जो आपकी छवि से मेल न खाता हो. आज के दिन दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. लव पार्टनर का भी पूरा साथ मिल रहा है. संतान को लेकर तनाव हो सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
सेहत: कर्क राशि वालों को अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही आपके लिए हितकारी नहीं है. पेट और घुटने का दर्द आज परेशान कर सकता है. सिर दर्द भी परेशान कर सकता है. पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करें. प्रकृति के विरूद्ध न जाएं नहीं तो सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.
करियर: नई जॉब की तलाश पूरी होगी. आज शुभ समाचार प्राप्त होगा. नए संबंध स्थापित होंगे. ऑफिस का कोई व्यक्ति तनाव का कारण बन सकता है. शत्रु आज पराजित होंगे. बिजनेस में लाभ होगा. नयी योजना पर कार्य कर सकते हैं. किसी नए कार्य को करने के लिए आज का दिन आपके लिए अच्छा है.
धन की स्थिति: धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. जनसंपर्क के जरिये धन लाभ का योग बन रहा है. लेकिन आज धन व्यय का भी योग बना हुआ है. बच्चों और पत्नी के लिए कोई उपहार ले सकते हैं. कोई नई चीज घर में ला सकते हैं.
आज का उपाय: आज माता लक्ष्मी की पूजा करें. सुख समृद्धि पाने के लिए शाम को मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. शाम को माता लक्ष्मी की आरती का पाठ करें. जीवन में धन की कमी दूर होगी. दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी.
Mercury Transit 2020: 2 अगस्त को बुध करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, जानें शुभ- अशुभ फल