Kark Horoscope Today 29 December: कर्क राशिफल 29  दिसंबर, रविवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं.ज्योतिष ग्रंथों में चंद्रमा को ग्रहों में मन का कारक कहा जाता है. जिसका सबसे ज्यादा असर मन पर दिखाई देता है.आइए जानते हैं कि आज के दिन आपकी कर्क राशि क्या कहती है.


कर्क राशि जॉब राशिफल (Cancer Job Horoscope)-


कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन भावनात्मक रूप से बहुत अधिक महत्वपूर्ण रहेगा. नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो आज आप अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे.  आपके सहकर्मी आपके कार्य की तारीफ कर सकते हैं,  इस समय अपने अंदर बहुत अधिक गहरी भावनाएं और जुड़ाव महसूस कर सकते हैं,  जिन बच्चों को आपने कभी नजर अंदाज किया था अचानक से वह आपके सामने आ सकता है.  


कर्क राशि हेल्थ राशिफल (Cancer Health Horoscope)-


आपकी सेहत की बात करें तो आज आपका स्वास्थ्य  फिट रहेगी.  परंतु यदि आपकी किसी चीज की सर्जरी हुई है तो आप थोड़ा सा परहेज करें तथा किसी तनाव से बचे रहने की कोशिश करें और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए योगासन का सहारा ले सकते हैं.


कर्क राशि बिजनेस राशिफल (Cancer BusinessHoroscope)-


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपके व्यापार में काम की ओर से आपके अंदर उर्जा का संचार होगा. आप अपने व्यापार से संबंध सहकर्मियों की समस्या पूरा करने की कोशिश करेंगे,  युवा जातको की बात करें तो आज आप अपने परिवार के सदस्यों और प्रिय जनों के साथ बिताए हुए समय को बहुत अधिक याद कर सकते हैं. आज आप अपनी इच्छाओं में जरूरतो के प्रति सावधान रहें,  यह समय आपकी व्यापार से संबंधित नई योजनाओं को जोड़ने के लिए अच्छा रहेगा,  दिमाग में कुछ नए विचार आ सकते हैं, जो आपकी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में सहायक रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: Pisces Yearly Love Horoscope 2025: लव लाइफ के लिए कूल रहेगा नया साल, पढ़ें मीन वार्षिक लव राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.