Cancer Horoscope: कर्क राशि में बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सावन मास के प्रथम दिन ही ये राशि परिवर्तन हो रहा है. श्रावण मास यानि सावन के महीने को अत्यंत पवित्र महीना माना गया है. सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. सावन मास में पड़ने वाले सोमवार को भी विशेष महत्व बताया गया है. सावन सोमवार का शिव भक्त इंतजार करते हैं और व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं.
गुरु पूर्णिमा 2021 (Guru Purnima 2021)
पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का समापन 24 जुलाई को पूर्णिमा की तिथि को हो रहा है. आषाढ़ शुक्ल की पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है. इस पूर्णिमा की तिथि गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है. पूर्णिमा की तिथि के समापन पर ही आषाढ़ मास समाप्त होगा. इसके बाद सावन मास का आरंभ होगा.
सावन का महीना 2021 (Sawan 2021 Date)
25 जुलाई 2021, रविवार को श्रावण मास यानि सावन महीना का आरंभ होगा. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को है. पंचांग के अनुसार सावन के महीने का समापन 22 अगस्त 2021 को समाप्त होगा.
बुध का राशि परिवर्तन (Mercury Transit 2021)
कर्क राशि में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन, पंचांग के अनुसार 25 जुलाई 2021 को प्रात: 11 बजकर 31 मिनट पर होगा. कर्क राशि से बुध का गोचर 09 अगस्त 2021 को प्रात: 01 बजकर 23 मिनट पर सिंह राशि में होगा.
कर्क राशि में सूर्य गोचर (Mercury Transit in Cancer 2021)
वर्तमान समय में सूर्य कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. 25 जुलाई को बुध ग्रह के आने से कर्क राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगी. ज्योतिष शास्त्र में इस युति को बुधादित्य योग कहा जाता है.
बुधादित्य योग (Budhaditya Yog)
ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य को एक राजयोग माना गया है. जब इस योग का निर्माण होता है तो व्यक्ति को मान सम्मान और कार्य क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होती है. बुधादित्य योग को एक अत्यंत शुभ योग माना गया है. जन्म कुंडली में यह योग व्यक्ति को जीवन में उच्च कोटि की सफलता प्रदान करता है.
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)
कर्क राशि में बुध और सूर्य से राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. इस गोचर काल में कर्क राशि वालों को शुभ फल प्राप्त होंगे. शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस आदि के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलेगी. इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. इस गोचर काल में अहंकार और क्रोध का त्याग करें. प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें.