Astrology, Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां ऐसी भी होती हैं, जो बेहद दयालु होती है. इस आदत के कारण उन्हें दुख भी उठाने पड़ते हैं. ये राशियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं-




Cancer (June 22–July 22)- जिन लोगों की कर्क राशि होती है वे स्वभाव से बेहद कोमल और साफ दिल के होते हैं. इस कारण जीवन में इन्हें कई बार धोखा भी खाना पड़ता है. ये सच्चाई जानने के बाद भी कई बार चालाक लोगों की बातों में आ जाते हैं. ऐसे लोगोंको चालाक और मतबली किस्म के लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.




Libra (September 23–October 23)- तुला राशि वैसे तो बैलेंस बनाने में माहिर मानी जाती है. तुला राशि वाले किसी का दिल दुखाने पर यकीन नहीं करते हैं. ये मृदुभाषी होते हैं. कई बार इनकी इसी आदत का लोग गलत फायदा भी उठाते हैं. ऐसे लोगों को स्वार्थी लोगों से दूर रहना चाहिए.




Sagittarius (November 22–December 21)- धनु राशि वाले ज्ञान के मामले में दूसरों से अलग होते हैं. ये चीजों को सीखने के लिए सदैव तैयार रहते हैं. ये अपने आप को लोगों के बीच प्रूफ करने में लगे रहते हैं. ये काफी होशियार होते हैं, लेकिन दिल के सच्चे होने के कारण इन्हें कई बार हानि भी उठानी पड़ती है. इसलिए धनु राशि वालों को मित्रता करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.




Pisces (February 19–March 20)- मीन राशि वाले व्यक्ति अधिक चिंता नही करते हैं. ये जीवन को सादा और सरल तरीके से जीने पर विश्वास करते हैं. ये गलत और झूठ बात को पसंद नहीं करते हैं. ये वादे के पक्के होते हैं, दूसरों के दर्द को अपना दर्द समझते हैं. कई बार इसी दयालुपन के कारण इन्हें चोट भी पहुंचाती है. ऐसे लोगों को कर्ज देने में सावधानी बरतनी चाहिए.


'मंगलसूत्र' से जुड़ी इन खास बातों को क्या आप जानती है? इसे पहनते समय न करें ये गलती


Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में पितरों को जल कैसे दें? जानें इसका सही नियम और समय


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.