Cancer Monthly Career Horoscope 2023: कर्क राशि वालों का विदेश में जॉब करने का सपना होगा पूरा, जानें मासिक राशिफल
Cancer Monthly Career Horoscope 2023: अक्टूबर में कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का जॉब और करियर, इस महीने कर्क राशि वालों को मिलेगी तरक्की या होगा नुकसान, जानें, कर्क राशि का करियर राशिफल.
Cancer Monthly Career Horoscope 2023: इस महीने आपके 5वें हाउस के स्वामी गुरू 10वें हाउस में विराजमान रहेंगे और 10वें हाउस के स्वामी मंगल चौथे हाउस में सूर्य के साथ पराक्रम सुयोग बना रहे. वर्कस्पेस पर आपकी शिकायते समाप्त होगी. ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम दोनों जगह आप प्रोडक्टिव आउटपुट दे पाएंगे. अटकी हुई सेलेरी, इंक्रीमेंट और इंसेंटिव सभी एक साथ मिलेंगे. जॉब में प्रमोशन आपको सेल्फ कॉन्फिडेंस और लाइफ में ग्रोथ के रास्ते खोलेंगे
सैलेरी का कुछ हिस्सा आप इनवेस्ट करके फ्यूचर फाइनेंशियल प्लानिंग में सुरक्षित रख सकते है. प्रोफेशनस करियर में ग्रोथ के लिए आपको क्लाइंट तक पहुंच बनाने के लिए इंटरनेट एडवर्टिंग और डिजिटल मार्केटिंग में अपने रिसोर्सेज इनवेस्ट करने पड़ सकते है. फिजिशियन, थेरेपिस्ट, टीचर्स और फार्मासिस्ट, डेंटिस्ट के प्रोफेशन्स से जुडे़ प्रोफेशन को नई नौकरी ऑफर के साथ हाई सैलेरी और नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं. ग्राफिक्स डिजाइनर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और मेडिकल प्रोफेशन्स अपने स्मार्ट वर्क और टेक्निकल नॉलेज को यूज करके करियर में ग्रोथ को हासिल कर सकते है.
घर से दूर मार्केटिंग और कॉर्पारेट जॉब करने वाले लोगों को नए ऑफिस और लोगों के साथ एडजस्ट कर पाएंगे. वर्क स्वामी और स्टेªस, कम्पनी के रियलिस्टिक टार्गेट को अचीव करने के चक्कर में पर्सनल लाइफ और फैमिली लाइफ से समझौता करना पड़ सकता है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं या जो बेरोजगार हैं उनको मार्केटिंग मैनेजमेंट और मीडिया, पब्लिक सेक्टर आदि में पार्ट-टाइम जॉब के लिए एप्लाय करना चाहिए. बेरोजगारी भत्ता का फायदा उठाकर आप अपनी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी रख सकते है.
फिल्म इंडस्ट्रीज और क्रिएटिव प्लेटफॉर्म पर आप अपनी स्किल के परफॉर्म कर उसे प्रोफेशन में बदलकर इनकम का सोर्सेज क्रिएट कर सकते. दूसरे हाउस में विराजमान शुक्र पर 10वें हाउस से गुरू-राहु की दृष्टि आपको सोसायटी की नजर में पथ ब्रेकिंग करियर में नई राहें दे सकती है. रिसर्च डेवलपमेंट, साइंस, वास्तु, माइनिंग और क्लिनिकल साइकोलॉजी जैसे फील्ड में आप काउंसलर की तरह से अपना करियर शुरु कर सकते हैं.
आई.टी. और मेडिकल, कम्प्यूटर साइंस मैनेजमेंट, सॉफ्टवेयर डिजाइनर का कोर्स कर विदेश में मल्टीनेशनल कम्पनी में अच्छी सैलरी चाहने वाले ग्रेज्युएट का सपना पूरा हो सकता है. आर्किटेक्ट, एयरक्राफ्ट, बिजनेस की जॉब करने वाले किसी विदेश प्रोजेक्ट में अपने सर्विस दे सकते हैं.
Masik Shivratri 2023: अश्विन मासिक शिवरात्रि अक्टूबर में कब ? नोट करें डेट, शिव पूजा का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.