Cancer Monthly Horoscope: यह माह आपके लिए कुछ चुनौतियां लेकर आएगा तो वहीं जरा सी लापरवाही रिजल्ट भी खराब कर सकती है. कॉम्पटीशन में जाने वालों को धैर्य रखते हुए बहुत प्रेशर में नहीं आना है. ज्यादा तनाव लेने पर और भी चीजें खराब हो जाएंगी. वर्तमान में आप जितना कठोर तप करेंगे उतनी ही आपको सफलता मिलेगी. माह मध्य में यानी 16 तारीख के बाद से आपको सजग रहने की सलाह है. इस दौरान बड़ी उपलब्धियां आपको मिल सकती है. गुरु और वरिष्ठों का सानिध्य प्राप्त करेंगे. छोटी-छोटी बातों को लेकर मन नहीं खराब करना चाहिए. हो सकता है माह के अंत तक आप कुछ चिंतित नजर आएं.
 
आर्थिक एवं करियर- अप्रैल माह में नौकरीपेशा की बात करें तो चुनौतियों का डट कर सामना करना होगा, नहीं तो आपके सामने जो समस्या आएगी वह अनावश्यक ही परेशान कर सकती है. नई नौकरी की तलाश करने वालों को मनचाहा आर्थिक बल मिलने में संदेह दिख रहा है. कारोबारियों को भी कॉम्पटीशन का शिकार होना पड़ सकता है. ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर देने पड़ सकते हैं. ग्राहक को अपने में जोड़कर रखें. सोने-चांदी के कारोबारी उधार में किसी को सामान न बेचें. दवा के कारोबार इस बार उतना लाभ नहीं कमा पाएंगे, जितना की उन्होंने उम्मीद की है. उन विद्यार्थियों को बहुत अलर्ट रहना है, जिनका एग्जाम चल रहा है या फिर आने वाला है. साथ ही जो बच्चे कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनको मन लगाकर तैयारी करनी चाहिए, बिल्कुल ओवर कॉन्फिडेंस में न रहें. छोटी क्लास के विद्यार्थियों के लिए लिख-लिख के याद करना लाभकारी रहेगा.
 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण होगा तो वहीं दूसरी ओर हेल्थ को लेकर कोई बहुत बड़ी चिंता वाली स्थितियां नहीं बनेगी. पैरों में हल्की सी मोच आ जाना, काम करते समय पैर में चोट लग जाना या फिर कमर के निचले हिस्सों में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. मादक पदार्थ का सेवन करने वाले इस माह की 17 तारीख के बाद से विशेष अलर्ट रहें क्योंकि ग्रहों की स्थितियां आपको गंभीर रोग देने के फिराक में हैं. छोटे बच्चों को गर्म चीजों से दूर रखें. बिजली का कार्य करते समय आपको सजग रहने की सलाह है. करंट लग सकता है. रिफ्रेश रहेंगे तो आप और दिमाग दोनों स्वस्थ रहेगा.
 
परिवार एवं समाज- आस पड़ोस से संबंध मजबूत होंगे आपको भी अपनी ओर से सभी के साथ मधुरता रखनी होगा. माह के अंतिम 10 दिन धार्मिक स्थल की यात्रा करना शुभ रहेगा. माह के मध्य से आपको दांपत्य जीवन में शांति बनाए रखनी होगी. घर में सुख-शांति बनी रहेगी, इंटीरियर चेंज करना चाहते हैं तो माह अच्छा है. संपत्ति को लेकर सदस्य के साथ मुकदमा या विवाद चल रहा है तो सुलह कर निपटाने से सबका लाभ होगा और रिश्तों में गिरावट भी नहीं आएगी. इस राशि की महिलाओं को नवरात्रि के दिनों में घर की सुख शांति के लिए संध्या आरती अवश्य करनी चाहिए.


पग पग पर आ रहें हो संकट, जब उपाय कुछ न सूझे तो रामचरित्र मानस के मंत्र बनेंगे रामबाण


कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल